Advertisment

Crime News: बेहटा विस्फोट कांड, तीसरे दिन भी पुलिस की दबिश, खेतों और प्लाटों में मिले पटाखे

लखनऊ के गुडंबा इलाके के बेहटा और सेमरा गांव में हुए विस्फोट के बाद तीसरे दिन भी पुलिस की छापेमारी जारी रही। मृतक आलम के रिश्तेदार की कॉस्मेटिक दुकान से तीन बोरे पटाखे और गांव के अलग-अलग हिस्सों से बारूद व पटाखों के खोल बरामद हुए।

author-image
Shishir Patel
Behta Village

विस्फोट के तीसरे दिन भी पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी रहा।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  राजधानी में गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा और सेमरा गांव में हुए भीषण विस्फोट के तीसरे दिन भी पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी रहा। मंगलवार को पुलिस ने मृतक आलम के एक रिश्तेदार की शानू कॉस्मेटिक नामक दुकान से तीन बोरे पटाखे बरामद किए। छापेमारी के दौरान गांव के कई हिस्सों से पटाखों का बारूद, खोल और सुतली बम भी जब्त किए गए। 

पुलिस अब शानू की तलाश कर रही

बरामद पटाखों को सुरक्षा दृष्टि से नष्ट कर दिया गया। एसीपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह के अनुसार, मृतक के रिश्तेदार शानू के नाम से संचालित दुकान में पटाखों का भंडारण किया गया था। पुलिस अब शानू की तलाश कर रही है। इसके अलावा पूरे दिन बेहटा गांव में छापेमारी कर संदिग्ध स्थानों से विस्फोटक सामग्री जब्त की गई।

रात में खेतों में फेंके जा रहे पटाखे

पुलिस की कार्रवाई के बाद इलाके में अवैध कारोबारियों में खौफ है। ग्रामीणों ने बताया कि सख्ती के डर से कई लोग रात के अंधेरे में पटाखों की बोरियां खेतों और खाली प्लाटों में फेंक रहे हैं। मंगलवार सुबह भी कई जगहों पर सुतली बम और पटाखों से भरे बोरे मिले, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

कॉस्मेटिक दुकानों से मिले पटाखे

 पुलिस ने मृतक आलम के रिश्तेदार की शानू कॉस्मेटिक दुकान से तीन बोरे पटाखे बरामद किए। इसके अलावा गांव के अलग-अलग हिस्सों से पटाखों में इस्तेमाल होने वाला बारूद, सुतली बम और खोल भी जब्त किए गए। बरामद सामग्री को सुरक्षा कारणों से डिस्पोज कराया गया।

आरोपियों की तलाश में दबिश

Advertisment

बेहटा विस्फोट प्रकरण में दर्ज केस के आरोपियों की तलाश में पुलिस ने बाराबंकी समेत कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्त में नहीं आया है। एसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि जांच में कुछ नए नाम भी सामने आए हैं, जिनकी भूमिका खंगाली जा रही है और जल्द ही उन्हें भी केस में नामजद किया जाएगा।

गांव में दहशत का माहौल

रविवार को हुए विस्फोट के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि अंधेरा होते ही अवैध कारोबारी पटाखे फेंककर फरार हो जाते हैं, जिससे किसी नए हादसे की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने पुलिस की लापरवाही पर भी सवाल उठाए हैं।

घायलों की हालत नाजुक

विस्फोट में घायल हुए इरशाद और नदीम अभी भी गंभीर हालत में केजीएमयू के आईसीयू में भर्ती हैं। प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार ने बताया कि दोनों की स्थिति चिंताजनक है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: कस्टडी से फरार 50 हजार का इनामी अपराधी शशांक बजाज आखिरकार गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: 7 करोड़ का गबन करने का आरोपी ठेकेदार लखनऊ के आशियाना से गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: बाराबंकी यूनिवर्सिटी बवाल पर सीएम योगी सख्त, कई सीओ और इंस्पेक्टर समेत कई पर गिरी गाज,आईजी को मिली जांच जिम्मेदारी

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment