Advertisment

Crime News: कस्टडी से फरार 50 हजार का इनामी अपराधी शशांक बजाज आखिरकार गिरफ्तार

बदायूं हत्या कांड का आरोपी और पुलिस कस्टडी से फरार 50 हजार का इनामी अपराधी शशांक बजाज एसटीएफ की गिरफ्त में आ गया। वह 2015 में हत्या के मामले में जेल में बंद था और 2020 में इलाज के दौरान फरार हो गया था। पंजाब के लुधियाना से उसकी गिरफ्तारी हुई।

author-image
Shishir Patel
Photo

इनामी अपराधी शशांक बजाज गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या के मामले में जेल में  रहते हुए पुलिस कस्टडी से फरार चल रहा 50,000 का इनामी अपराधी शशांक बजाज आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त का नाम शशांक बजाज पुत्र देश दीपक बजाज निवासी ग्राम जोगीपुर, थाना कोतवाली, जनपद पीलीभीत है।

अभियुक्त ने सुभाष चन्द शर्मा की गोली मारकर हत्या की थी

एसटीएफ नोएडा टीम, एएसपी राजकुमार मिश्रा एवं डीएसपी नवेंदु कुमार के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक अक्षय पी.के. त्यागी के नेतृत्व में पंजाब में इनामी अपराधियों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस की मदद से साहनेवाल क्षेत्र में घेराबंदी की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। परिवारिक विवाद के चलते वर्ष 2015 में अभियुक्त ने अपने परिजनों के साथ मिलकर सुभाष चन्द शर्मा की गोली मारकर हत्या की थी। इसी मामले में बदायूं कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

-वर्ष 2015 में बदायूं जनपद के सुभाष चन्द शर्मा की गोली मारकर हत्या।

- हत्या के बाद फरारी, तत्पश्चात देहरादून में पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी व जेल।

Advertisment

-वर्ष 2019 में देहरादून जेल से बदायूं जेल और फिर पीलीभीत जेल स्थानांतरित।

-कोरोना काल (2020) में इलाज के दौरान अस्पताल से फरार। 

-फरारी पर 50,000 का इनाम घोषित।

यह भी पढ़ें: Crime News: 7 करोड़ का गबन करने का आरोपी ठेकेदार लखनऊ के आशियाना से गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: बाराबंकी यूनिवर्सिटी बवाल पर सीएम योगी सख्त, कई सीओ और इंस्पेक्टर समेत कई पर गिरी गाज,आईजी को मिली जांच जिम्मेदारी

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: माल थाने से 500 मीटर दूर हुई बड़ी चोरी, पुलिस गश्त की खुली पोल

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment