/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/eow-2025-09-02-14-08-32.jpg)
गबन का आरोपी गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) की टीम ने लखनऊ से उस ठेकेदार को दबोच लिया है, जिस पर करीब 7 करोड़ रुपये के शासकीय धन गबन का आरोप है। आरोपी की गिरफ्तारी ईओडब्ल्यू वाराणसी सेक्टर की क्रैक टीम ने सोमवार शाम आशियाना क्षेत्र से की। जानकारी के अनुसार, वर्ष 2012-13 में जनपद गाजीपुर के भदौरा ब्लाक अंतर्गत पर्यटन विकास और सौंदर्याकरण योजनाओं के तहत पांच स्थलों परेमन शाह का तालाब, सेवराई चीरा का पोखरा, मां कामाख्याधाम गहमर, देवकली स्थल एवं कीनाराम स्थल, देवल का चयन हुआ था।
मानक के अनुरूप काम न होने से सरकार को करोड़ों की हुई क्षति
शासन ने कार्यदायी संस्था के रूप में राजकीय निर्माण निगम, वाराणसी इकाई को जिम्मेदारी सौंपी थी।लेकिन संस्था के अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों ने योजनाओं को अधूरा छोड़ दिया और मानक के अनुरूप काम नहीं किया। नतीजतन सरकार को करीब 7 करोड़ रुपये की क्षति हुई। इस मामले में संयुक्त निदेशक पर्यटन वाराणसी, अविनाश चंद्र मिश्र ने 2017 में थाना गहमर, गाजीपुर में मुकदमा दर्ज कराया था।
जांच में कुल 26 अभियुक्तों की संलिप्तता सामने आई थी
जांच में कुल 26 अभियुक्तों की संलिप्तता सामने आई थी, जिनमें से एक आरोपी आजाद सिंह पुत्र कृपाल सिंह, निवासी बंगला बाजार, थाना आशियाना, लखनऊ फरार चल रहा था। सोमवार शाम करीब 6:15 बजे बंगला पुर चौराहा, आशियाना से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पर धारा 409, 477A, 120B भादवि के तहत मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार ठेकेदार को भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय, वाराणसी में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Crime News: माल थाने से 500 मीटर दूर हुई बड़ी चोरी, पुलिस गश्त की खुली पोल