Advertisment

LDA की बड़ी कार्रवाई : अवैध क्रिकेट एकेडमी पर चला बुलडोजर, कब्जेदारों में मचा हड़कंप

उजरियांव गांव की लगभग 15 एकड़ अर्जित भूमि पर निजी क्रिकेट एकेडमी व अन्य व्यावसायिक गतिविधियां संचालित पायी गयीं। LDA टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्रिकेट एकेडमी व आसपास अन्य कब्जेदारों द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। 

author-image
Deepak Yadav
LDA

एलडीए की जमीन पर चल रही थी अवैध क्रिकेट एकेडमी Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। गोमती नगर विस्तार में जी-20 रोड के पास लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की लगभग 15 एकड़ अर्जित भूमि पर अवैध रूप से निजी क्रिकेट एकेडमी चल रही थी। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शनिवार को मौका मुआयना करके अवैध कब्जे देखे तो अधिकारियों को कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया। इस पर हरकत में आयी टीम ने पांच घंटे में अभियान चलाकर अवैध क्रिकेट एकेडमी समेत अन्य कब्जे हटवाये। 

अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर  

एलडीए के मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा ने बताया कि उपाध्यक्ष ने जी-20 रोड से गोमती नदी के बीच स्थित उजरियांव गांव की लगभग 15 एकड़ अर्जित भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर निजी क्रिकेट एकेडमी व अन्य व्यावसायिक गतिविधियां संचालित पायी गयीं। साथ ही कुछ स्थानों पर बाउन्ड्रीवॉल बनाकर अवैध कब्जे किये गये थे। उपाध्यक्ष ने ले-आउट व सैटेलाइट इमेज से मिलान कराकर सभी अवैध कब्जे चिन्हित किये और तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इसके अनुपालन में अर्जन व अभियंत्रण अनुभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्रिकेट एकेडमी व आसपास अन्य कब्जेदारों द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। 

अवैध कब्ज पूरी तरह हटवाने को टीम गठित

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि जी-20 रोड के समानान्तर गोमती नदी के मध्य स्थित अर्जित भूमि का सर्वे कराकर सभी अवैध कब्जों को पूरी तरह हटवाया जाएगा। जिसके लिए अपर सचिव सीपी त्रिपाठी की अध्यक्षता में संयुक्त सचिव-अर्जन सुशील प्रताप सिंह, जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह, तहसीलदार अमित त्रिपाठी व अधिशासी अभियंता अजीत कुमार की टीम गठित की गयी है। टीम स्थल निरीक्षण करके सभी परिस्थितियों का परीक्षण करेगी और एक सप्ताह में पूरी रिपोर्ट सौंपेगी। 

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की तैयारी, लखनऊ में 20 जुलाई को बनेगी रणनीति

Advertisment

यह भी पढ़ें- CM योगी के 'लातों के भूत' वाले बयान पर Akhilesh Yadav का पलटवार, बोले- कुछ लोगों का भूत बूथ उतारेगा

यह भी पढ़ें- अब नहीं लगेंगे अस्पतालों के चक्कर, मरीजों को घर बैठे मिलेगी जांच रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने महिला सीओ की तारीफ में कसा तंज, जानें पूरा मामला

LDA
Advertisment
Advertisment