Advertisment

Basic Education : मासूम कंधे फिर लटकाएंगे बस्ता, ड्राप आउट बच्चों के रुके दोबारा चलने को तैयार

Basic Education: बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का कहना है कि सरकार बच्चों को फिर से पढ़ने का अवसर दे रही है, जिनकी शिक्षा किसी कारणवश रुक गई थी। अब वे उत्साह के साथ फिर से स्कूल से जोड़े जाएंगे।

author-image
Deepak Yadav
basic education

ड्राप आउट बच्चों को फिर से शिक्षा से जोड़ेगी योगी सरकार Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कभी मुफलिसी, कभी बेबसी, कभी परिस्थितियों की कठोर दीवारों ने उन मासूम कदमों को रोक दिया था जो स्कूल की ओर बढ़ रहे थे। कंधे पर बस्ता लटकाने का सपना अधूरा रह गया था। अब वही रुके हुए कदम दोबारा चलने को तैयार हैं, क्योंकि आउट ऑफ स्कूल बच्चों के कदम जहां थम गए थे, वहीं से उनके भविष्य की नई उड़ान शुरू होगी। प्रदेश सरकार अब उन लाखों बच्चों को दोबारा शिक्षा से जोड़ने जा रही है, जो किसी न किसी कारणवश विद्यालयी शिक्षा से वंचित रह गए थे। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 01 अगस्त से 'विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम' प्रारंभ किया जा रहा है। 

क्या है विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम?

यह कार्यक्रम उन बच्चों के लिए है जो नियमित रूप से स्कूल नहीं जा पा रहे थे या शिक्षा व्यवस्था से पूरी तरह बाहर हो गए थे। 6 से 14 आयु वर्ग के इन बच्चों को प्राथमिक स्तर की शिक्षा से दोबारा जोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा 'शिक्षा की मुख्यधारा में पुनः प्रवेश' की रणनीति बनाई गई है। इसमें बच्चों को उनकी उम्र के अनुरूप आयु संगत कक्षा में नामांकित कर शिक्षा दी जाएगी। शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत उन्हें नियमित स्कूल शिक्षा के लिए तैयार किया जाएगा। बता दें कि पहचान किये गये आउट ऑफ़ स्कूल स्कूल बच्चों को विशेष रूप से प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा 9 माह का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

शिक्षकों को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

इन बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को विशेष मॉड्यूल पर प्रशिक्षित किया जायेगा है। समावेशी शिक्षा, मनोवैज्ञानिक सहयोग और उम्र के अनुकूल पाठ्यवस्तु को केंद्र में रखते हुए टीचिंग लर्निंग मैटेरियल (TLM) भी तैयार किया गया है। इधर, एडी बेसिक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जनपद स्तर से लेकर विकासखंड स्तर तक शिक्षा अधिकारियों को नोडल के रूप में दायित्व सौंपे गए हैं, ताकि योजना का प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

एसएमसी के माध्यम से विशेष प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी

योजना के अंतर्गत, ऐसे विद्यालय जहां 5 या उससे अधिक आउट ऑफ स्कूल बच्चे हैं, वहां विद्यालय प्रबंध समिति (SMC) के माध्यम से विशेष प्रशिक्षकों का चयन किया जायेगा। जिनमें सेवानिवृत्त अध्यापक या स्वैच्छिक सेवा देने वाले योग्य वॉलिंटियर्स को वरियता दी जाएगी। ये प्रशिक्षक बच्चों को आवश्यक विशेष प्रशिक्षण प्रदान करेंगे, जिससे वे कक्षा के अनुरूप मुख्यधारा की शिक्षा से जुड़ सकें।

हर बच्चा अब स्कूल से जुड़ेगा

Advertisment

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का कहना है कि सरकार बच्चों को फिर से पढ़ने का अवसर दे रही है, जिनकी शिक्षा किसी कारणवश रुक गई थी। अब वे उत्साह के साथ फिर से स्कूल से जोड़े जाएंगे। यह प्रयास केवल उन्हें स्कूल ले आने भर का उपक्रम नहीं है, यह उनके सपनों को नई उड़ान देने वाला भी है। अपनी पढ़ाई पूरी कर वे आत्मनिर्भरता की ओर आसानी से बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें- अब नहीं लगेंगे अस्पतालों के चक्कर, मरीजों को घर बैठे मिलेगी जांच रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- टमाटर ने दिखाए तेवर, बारिश की वजह से हरी सब्जियों के दाम बढ़े

Advertisment

यह भी पढ़ें- कृषि फीडर से ही दिए जाएं नलकूप कनेक्शन, UPPCL अध्यक्ष बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं

यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में 19 जुलाई से, सात राज्यों के खिलाड़ी दिखाएंगे दम

UP education | Basic Education | UP education news

Education UP education news
Advertisment
Advertisment