/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/samajwadi-party-national-president-akhilesh-yadav-2025-07-07-14-52-37.jpg)
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को भाजपा सरकार पर जमीन अधिग्रहण और मुआवजे को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को जहां मौका मिलता है, जमीन पर कब्जा करने पहुंच जाते हैं। अयोध्या में लोगों को उनके घरों से हटाया गया, लेकिन मुआवजा अब तक ठीक से नहीं मिला। गोरखपुर में विरासत गलियारे के नाम पर लोगों के मकान तोड़े गए।
आस्था के नाम पर व्यापार कर रही सरकार
सपा पार्टी मुख्यालय में पीसी के दौरान अखिलेश ने कहा कि सरकार धार्मिक विश्वास को कारोबार में बदलने पर तुली है। ऐतिहासिक गलियों और विरासत को खत्म कर कॉरिडोर बनाने की योजनाएं लाई जा रही हैं। मेले, पर्व और पारंपरिक आयोजन समाज को जोड़ते हैं, लेकिन यह सरकार लोगों की खुशियों से परहेज करती दिखती है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज पार्क, तालाब और ट्रस्ट की जमीनों पर अवैध कब्जा हो रहा है और सरकारी संरक्षण में तमाम गैरकानूनी गतिविधियां चल रही हैं।
गंदगी नदियों में, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद
सपा अध्यक्ष ने प्रदेश में जलशोधन संयंत्रों की बदहाली पर चिंता जताई। उन्होंने दावा किया कि लगभग सभी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स बंद हैं और गंदा पानी सीधे नदियों में बहाया जा रहा है। बुंदेलखंड की नदियों को इतना खोद दिया गया कि अब हर जिले में मिट्टी के टीले नजर आ रहे हैं। उन्होंने नोएडा की प्रति व्यक्ति आय को जापान से अधिक बताने वाले आंकड़ों को लेकर सरकार पर तंज कसा। शिल्पग्राम में आयोजित आम महोत्सव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आम बांटने के कार्यक्रम में अफरातफरी और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। उन्होंने पूछा-अगर इस अफरातफरी में कोई अनहोनी हो जाती तो जिम्मेदार कौन होता? उन्होंने सरकार की प्रबंधन क्षमता पर सवाल खड़े किए।
कांवड़ यात्रा के नाम पर दिखावा
कांवड़ियों के लिए सरकार की नीतियों पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में इनके लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया गया। गोरखपुर के लिए सात हजार करोड़ रुपये का एक्सप्रेसवे तो बन रहा है, लेकिन श्रद्धालुओं के लिए एक हजार करोड़ रुपये का भी कॉरिडोर नहीं बन पाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने निर्वाचन क्षेत्र और घर के लिए तमाम सुविधाएं जुटाईं, लेकिन कांवड़ियों के लिए कुछ भी नहीं किया।
यह भी पढ़ें- बीकेटी में बनेगा नैमिष नगर, टाउनशिप के लिए LDA ने रक्षा मंत्रालय से मांगा NOC
यह भी पढ़ें- पंखुड़ी ने ठुकराया Akhilesh Yadav का ऑफर, योगी सरकार पर बरसे सपा चीफ
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव : यूपी में Students को जोड़ेगी AAP, छात्र इकाई का करेगी विस्तार