/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/pankhuri-pathak-2025-07-07-09-16-23.jpg)
पंखुड़ी पाठक ने अखिलेश यादव की आर्थिक मदद लेने से किया इनकार Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के गोरखपुर की कक्षा सात की छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी इन दिनों सुर्खियों में है। पंखुड़ी ने अपनी पढ़ाई के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (akhilesh yadav) से आर्थिक मदद लेने से इनकार कर दिया है। छात्रा ने कहा कि उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है और वही उसकी मदद करेंगे। छात्रा ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत अच्छे हैं। उन्होंने अफसरों को उसकी स्कूल की फीस माफ कराने के निर्देश दिए हैं। उसे अखिलेश यादव से आर्थिक मदद नहीं चाहिए। छात्रा के इस बयान के बाद सपा चीफ ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए पंखुडी को उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि पंखुड़ी के पिता राजीव त्रिपाठी के दिव्यांग हो जाने से परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गया है। मां मीनाक्षी एक दुकान पर नौकरी कर रही हैं। छात्रा का एक भाई भी है, जो कक्षा 12 में पढ़ रहा है।
जनता दर्शन में छात्रा ने सीएम से लगाई थी गुहार
पुरदिलपुर की रहने वाली पंखुड़ी ने एक जुलाई को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें अपनी परेशानी बताई थी। पक्की बाग स्थित एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ रही छात्रा कक्षा सात में दाखिला लेना चाहती है। लेकिन फीस न जमा कर पाने के कारण दाखिला नहीं हो पा रहा। इस पर सीएम योगी ने उसे भरोसा दिलाया कि उसकी पढ़ाई नहीं रुकेगी और अफसरों को दाखिला कराने का निर्देश दिए था। हालांकि जब छात्रा अपने पिता के साथ स्कूली पहुंची तो प्रबंधन ने टालमटोल करते हुए उन्हें अपमानित किया। इस मुद्दे पर अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए छात्रा को आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद देने की बात कही। लेकिन पंखुड़ी से सपा मुखिया की मदद लेने से मना कर दिया।
सरकार के दबाव में छात्रा ने दिया बयान
छात्रा के मदद लेने से मना करने पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर मीडिया में छात्रा के बयान का वीडियो पोस्ट कर लिखा कि पूछे गये प्रश्न का जो जवाब है, उसके पीछे सत्ता का दबाव है। सवाल ये है कि जब हमने मदद का हाथ बढ़ाया, तभी सरकार को फीस जमा कराने का होश क्यों आया। आज जो उदारता दिखाई जा रही है वो कल तक कहां थी और तब कहां चली गयी थी जब ‘किताबवाली बच्ची’ की झोपड़ी पर बेरहमी से बुलडोजर चलवाया गया था।
प्राइवेट स्कूलों के बच्चों का हो रहा शोषण
अगर ये भाजपा सरकार का दिखावा नहीं है तो पूरे प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों के बच्चों का जो शोषण हो रहा है भाजपा सरकार उसे रोककर दिखाए। भाजपाई अपना झूठ अपने मन के अंदर रखें, बच्चों के मुँह से सियासत न कराएं। ये एक बेहद निंदनीय कृत्य है कि पहले तो बच्ची और उसके दीन-हीन परिवार को फ़ीस माफ़ी के लिए दर-दर भटकाया फिर अपने लोग भेजकर मन चाहा कहलवाया। बच्ची के परिवार के चेहरों पर सत्ता का डर और झूठ बोलने का अपराध बोध साफ झलक रहा है। बच्ची के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारी हार्दिक शुभकामनाएं!
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव : यूपी में Students को जोड़ेगी AAP, छात्र इकाई का करेगी विस्तार
यह भी पढ़ें- प्राइमरी स्कूलों के विलय पर शिक्षकों में उबाल, आठ जुलाई को आंदोलन का ऐलान