/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/U8SUB1IwfuqaWxjeUoHc.jpg)
लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) लखनऊ के बक्शी का तालाब (BKT) क्षेत्र में 'नैमिष नगर' टाउनशिप विकसित करने जा रहा है। इस परियोजना के लिए एलडीए ने भारतीय वायुसेना से 17.5 मीटर ऊंचाई तक इमारतों के निर्माण की अनुमति के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगा है। रक्षा मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही योजना का औपचारिक रूप लांच किया जाएगा।
1539 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित होगी टाउनशिप
प्राधिकरण के अनुसार, नैमिष नगर टाउनशिप कुल 1539 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित की जाएगी। इसे तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 516 हेक्टेयर भूमि पर काम शुरू होगा। जहां आवासीय इकाइयों के साथ जरूरी नागरिक सुविधाएं विकसित होंगी। परियोजना के तहत लगभग छह हजार एकड़ क्षेत्रफल में फैले 14 गांवों की भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। इस योजना से लगभग तीन लाख से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा मिल सकेगी।
रखा मंत्रालय से एनओसी जरूरी
बक्शी का तालाब में भारतीय वायुसेना का एयरफोर्स स्टेशन है। इस कारण काम शुरू करने से पहले रक्षा मंत्रालय से एनओसी लेना अनिवार्य है। एलडीए ने एक आधिकारिक पत्र भेजकर रक्षा मंत्रालय से 17.5 मीटर तक की ऊंचाई वाली इमारतों के निर्माण के लिए अनुमति मांगी है।
यह भी पढ़ें- पंखुड़ी ने ठुकराया Akhilesh Yadav का ऑफर, योगी सरकार पर बरसे सपा चीफ
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव : यूपी में Students को जोड़ेगी AAP, छात्र इकाई का करेगी विस्तार
यह भी पढ़ें- प्राइमरी स्कूलों के विलय पर शिक्षकों में उबाल, आठ जुलाई को आंदोलन का ऐलान