/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/24/unnao-mla-ashutosh-shukla-2025-10-24-08-00-14.jpg)
सुसाइड का प्रयास करता पीड़ित युवक।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के उन्नाव जनपद के भगवंतनगर क्षेत्र से भाजपा विधायक आशुतोष शुक्ला पर एक युवक ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक रोहित ने आरोप लगाया कि विधायक और उनके करीबी लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे थे। आरोप है कि विधायक के दबाव में उसकी पत्नी जो कि विधायक से करीबी रिश्ते में है ने बिना तलाक के दूसरी शादी कर ली।जबकि यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है और दोनों के बीच तलाक नहीं हुआ है। उसने जब इस बात का विरोध किया तो उसके ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करवा कर उसे और उसके पूरे परिवार को परेशान किया जा रहा है। इसके लिए कई जगह अधिकारियों के पास न्याय की गुहार लगा चुका हूं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर उसे किया जा रहा परेशान
युवक का कहना है कि जब उसने न्याय की मांग की, तो विधायक के लोगों ने उस पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया। बुधवार की रात रोहित अपनी शिकायत लेकर विधायक के आवास पहुंचा, तो विधायक के सुरक्षाकर्मियों ने उसे धक्के मारकर बाहर निकाल दिया, जिससे वह आहत हो गया। इसलिए अपने छत पर खुद पर पेट्रोल डालकर सुसाइड करने जा रहा हूँ। सुसाइड करने से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाया। वीडियो में रोहित ने बताया कि मैं गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के श्रीनगर मोहल्ला का रहने वाला हूं। मेरी शादी तीन साल पहले विधायक आशुतोष शुक्ला के करीबी धीरेंद्र की रिश्तेदारी में हुई थी। शादी बिना दहेज के हुई थी लेकिन पत्नी पूजा मिश्रा ने अपने पिता संजय मिश्रा के कहने पर झूठा मुकदमा दर्ज कराकर रुपये ठगे।
वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने शुरू की जांच
इसके बाद युवक ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया, जिसे परिजनों व आसपास मौजूद लोगों ने रोक लिया और तत्काल अस्पताल पहुंचाया।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवक का उपचार चल रहा है और पुलिस ने बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्य सामने आने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: ठाकुरगंज में प्रॉपर्टी डीलर ने बाथरूम में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us