/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/samajwadi-party-president-akhilesh-yadav-2025-06-28-14-52-03.jpg)
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश सरकार और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास योजनाओं की आड़ में जबरन जमीन कब्जा कर रही है और इसके पीछे भाजपा नेताओं का निजी हित छिपा है। अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर में प्रस्तावित विरासत गलियारा योजना के नाम पर व्यापारियों और स्थानीय निवासियों को डराया-धमकाया जा रहा है और उनसे औने-पौने दाम पर जमीन छीनी जा रही है।अखिलेश ने कहा की जहां भी जमीन दिखती है, भाजपा और उसका प्रशासन कब्जा करने में लग जाते हैं।
गोरखपुर में मेट्रो नहीं, गोरखधंधा चल रहा है
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर में मेट्रो नहीं आई, लेकिन जमीन पर गोरखधंधा ज़रूर चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया की यह सरकार अपना आखिरी बजट लाकर विरासत कॉरिडोर जैसे प्रोजेक्ट ला रही है, जबकि सच्चाई यह है कि यह सिर्फ जमीन कब्जाने का तरीका है। सपा प्रमुख ने कहा कि गोरखपुर में सरकार व्यापारियों से जबरन सहमति पत्र ले रही है और मुआवजा भी बाजार दर पर नहीं, बल्कि मनमाने तरीके से दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने जब अपनी जमीन दी थी, तो सबसे ऊंचा मुआवजा लिया था। लेकिन अब दूसरों की जमीन सस्ते में लेने का प्रयास किया जा रहा है।
कॉरिडोर के नाम पर BJP की लूट
अखिलेश ने कहा कि भाजपा समर्थित लोग पहले कम दाम में जमीन खरीदते हैं और बाद में वहां व्यापार शुरू करते हैं या ऊंचे दामों पर बेचते हैं। भाजपा के लोग कॉरिडोर के नाम पर मलाई काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि यही वजह रही कि पार्टी को अयोध्या और प्रयागराज में हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने चेतावनी दी की बनारस में तो जैसे-तैसे बची, अब मथुरा और गोरखपुर की बारी है।
सपा कार्यकर्ताओं को रोका गया
गोरखपुर में सपा कार्यकर्ताओं को दुकानदारों से मिलने से रोके जाने के मामले पर अखिलेश ने कहा कि भाजपा के लोगों ने बुलडोजर लेकर हमारे कार्यकर्ताओं को रोका और पीड़ितों से मिलने नहीं दिया। पुलिस और प्रशासन भाजपा के साथ खड़ा है। डीएम और एसएसपी पर अगर अभी कार्रवाई नहीं हुई, तो सपा सरकार बनने पर जरूर होगी।
यह भी पढ़ें :लखनऊ में हकीम के घर मिला हथियारों का जखीरा, जानें क्या थी तैयारी
यह भी पढ़ें :Crime News : अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार, 96 लाख का गांजा बरामद
यह भी पढ़ें :बिजली कंपनियों की परिसंपत्तियों पर उद्योगपतियों की नजर, उपभोक्ता परिषद ने कहा- निजीकरण की आड़ में लूट की तैयारी