/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/kgmu-2025-08-28-17-00-11.jpg)
केजीएमयू में खुलेंगे दो नए एचआरएफ काउंटर Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के शताब्दी-2 भवन में अब मरीज और उनके तीमारदारों को सस्ती दवाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भवन में हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) की दो नईं दवा की दुकानें खुलेंगी। इससे रियायती दरों में दवाएं उपलब्ध होंगी। भवन के भूतल पर पहले से ही एचआरएफ का एक काउंटर चल रहा है।
मरीजों को होगा फायदा
एजीपीजीआई की तर्ज पर केजीएमयू में वर्ष 2016 में एचआरएफ के माध्यम से सस्ती दरों पर दवाओं की दुकानों की शुरुआत हुई थी। इनके काउंटर पर मीरजों को बाजार के मुकाबले दवाएं बेहद सस्ते दामों पर मिल जाती हैं। केजीएमयू प्रशासन का दावा है कि कई दवाओं में 70 फीसदी तक छूट दी जाती है, हालांकि दवाओं के सीमित काउंटर और सभी दवाएं न मिल पाने की वजह से मरीजों को इनका लाभ आशा के अनुरूप नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में केजीएमयू प्रशासन एचआरएफ काउंटरों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।
दूसरे और पांचवे तल पर खोले जाएंगे नए काउंटर
केजीएमयू के नेत्र रोग विभाग में बीते दिनों एचआरएफ का नया काउंटर खोला गया था। अब शताब्दी-2 भवन के दूसरे और पांचवें तल पर दो नए काउंटर खोले जाएंगे। इससे मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकेंगी और उपलब्धता में भी सुधार होगा। कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है।
Health News | KGMU
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us