/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/fir-1-2025-11-03-12-21-06.jpg)
मौलाना शमशुल हुदा पर एफआईआर
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। इंग्लैंड की नागरिकता रखने वाले मौलाना शमशुल हुदा खान के खिलाफ जनपद संतकबीरनगर के खलीलाबाद थाने में धोखाधड़ी और विदेशी मुद्रा अधिनियम (FEMA) के तहत FIR दर्ज की गई है। यह कार्रवाई यूपी एटीएस की जांच रिपोर्ट और मदरसा शिक्षा परिषद के निर्देशों के आधार पर की गई।
मदरसों के लिए फंड इकट्ठा करता था
जांच में सामने आया कि मौलाना शमशुल हुदा खान ने इंग्लैंड की नागरिकता लेने के बाद भी उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से वेतन प्राप्त किया और जिले में जमीन खरीदकर मदरसों का संचालन किया। वह विदेशी संस्थानों और व्यक्तियों से मदरसों के लिए फंड इकट्ठा करता था और इसमें कमीशन लेने का आरोप है।इसके तहत कुलियातुल बनातीर रजबिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी, रजा फाउंडेशन नामक एनजीओ और खलीलाबाद में संचालित मदरसा शामिल हैं।
कट्टरपंथी मौलाना और संदिग्धों से संपर्क में था
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि मौलाना लगातार विदेश यात्रा कर भारत में इस्लामीकरण के प्रयास में जुटा था और पाकिस्तान समेत अन्य देशों के कट्टरपंथी मौलाना और संदिग्धों से संपर्क में था। जम्मू-कश्मीर के कुछ संदिग्ध नेटवर्क से भी उसके संबंध पाए गए।
दोनों मदरसों और रजा फाउंडेशन एनजीओ की मान्यता रद्द
इन गंभीर निष्कर्षों के मद्देनजर मदरसा शिक्षा परिषद ने दोनों मदरसों और रजा फाउंडेशन एनजीओ की मान्यता रद्द कर दी है। कोतवाली खलीलाबाद के प्रभारी निरीक्षक ने पुष्टि की कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। संबंधित मदरसों और एनजीओ की विस्तृत जांच जारी है और नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: आतंकवादी और बम की सूचना पर अलीगढ़ स्टेशन पर रोकी गई विक्रमशिला ट्रेन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us