Advertisment

69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री का आवास घेरा : बोले- सरकार की लचर पैरवी से नहीं मिल रहा हक

यूपी के परिषदीय विद्यालयों में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में नियुक्ति की आस लगाए अभ्यर्थियों ने शनिवार को एक बार फिर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया।

author-image
Deepak Yadav
69000 teachers Recruitment

69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास घेरा Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के परिषदीय विद्यालयों में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में नियुक्ति की आस लगाए अभ्यर्थियों ने शनिवार को एक बार फिर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया। प्रदेश भर से पहुंचे महिला और पुरुष अभ्यर्थियों ने मंत्री से मिलने की मांग कर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार से सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से पैरवी करने की मांग की। 

सरकार लचर पैरवी से नहीं मिल रही नियुक्ति

अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि उन्हें लंबे समय से नियुक्ति नहीं मिल पा रही है, जिसका मुख्य कारण सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार की ओर से लचर पैरवी है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं, अब उन्हें जल्द से जल्द नौकरी दी जानी चाहिए।

100 बार मंत्री के आवास का घेराव 

बेरोजगारी से परेशान अभ्यर्थियों ने कहा कि 100 से ज्यादा बार बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव कर चुके हैं। हर बार उन्हें आश्वासन देकर लौटा दिया गया । प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बेरोजगार होते हुए हुए भी हम लोग अलग-अलग जनपदों से किराया-भाड़ा खर्च करके आते हैं, पर उनकी सुनवाई अभी तक नहीं हुई।

पुलिस ने अभ्यर्थियों को भेजा ईको गार्डन 

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक उन्हें सरकार से कोई मजबूत आश्वासन नहीं मिल जाता, वह वापस नहीं जाएंगे। हालांकि, प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को हटा दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को टांगकर गाड़ियों में बैठाया और ईको गार्डन स्थित धरना स्थल पर भेज दिया।

Advertisment

69 हजार शिक्षक भर्ती | 69000 teacher recruitment

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ 24 से गरजेंगे बिजली कर्मचारी, वर्टिकल सिस्टम का भी करेंगे विरोध

यह भी पढ़ें- 2500₹ के स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर 6016 की वसूली : उपभोक्ता परिषद ने कहा- खरीद ऑर्डर सार्वजनिक करे

Advertisment

यह भी पढ़ें- TET के खिलाफ 24 नवम्बर को जंतर-मंतर पर हल्ला बोल, यूपी से बड़ी संख्या में शिक्षक होंगे शामिल

Protest 69 हजार शिक्षक भर्ती
Advertisment
Advertisment