/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/23/kasganj-clash-2025-10-23-23-44-50.jpg)
कासगंज में बवाल के बाद पहुंची पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के कासगंज के लहरा रोड पर गुरुवार की देर शाम एक कार और ठेले के टकराने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद भड़क गया। विवाद ने जल्दी ही गंभीर रूप ले लिया और बाजार में ताबड़तोड़ फायरिंग और पथराव शुरू हो गया। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हुए।
छोटी-मोटी बात विवाद में बदल गई
जानकारी के अनुसार, सोरोंजी थाना क्षेत्र में रियाज अहमद का मेडिकल स्टोर स्थित है। उनका बेटा मुकीश अहमद कार बैक कर रहा था, तभी कार मनोज के चाट-पकौड़ी के ठेले से टकरा गई। छोटी-मोटी बात विवाद में बदल गई और मुकीश ने पहले थाने जाकर तहरीर दी। थाने से लौटने पर तनाव और बढ़ गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग बाजार में जमा हो गए और गाली-गलौज के बाद मारपीट और पत्थरबाजी शुरू हो गई।
पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया
भीड़-भाड़ और हथियारों की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी सुशील कुमार और सीओ सदर आंचल चौहान भारी फोर्स और पीएसी के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में लाकर भीड़ को खदेड़ा और तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों के पास से राइफल और रिवॉल्वर बरामद हुई है।घायलों में रियाज अहमद, मुकीश अहमद, शहजान, मौज्जिम और वीरपाल सिंह बघेल शामिल हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरोंजी भेजा गया। रियाज की गंभीर हालत के चलते उसे अलीगढ़ रेफर किया गया।
इलाके में भारी फोर्स और पीएसी तैनात
दो समुदायों के बीच भाई दूज के दिन हुए इस विवाद ने पूरे इलाके में तनाव पैदा कर दिया। बाजार बंद हो गया और लोग अपने घरों में लौट गए। पुलिस ने इलाके में भारी फोर्स और पीएसी तैनात कर माहौल को नियंत्रण में रखा और कहा कि माहौल बिगाड़ने वाले खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।वायरल वीडियो में आरोपी खुलेआम राइफल और पिस्टल से फायरिंग करते दिख रहे हैं। पुलिस इन वीडियो के आधार पर बाकि आरोपियों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: ठाकुरगंज में प्रॉपर्टी डीलर ने बाथरूम में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)