/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/18sep-2025-09-18-17-41-55.jpg)
नाले में गिरी कार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में गुरुवार सुबह गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 50 फीट गहरे कुकरैल नाले में जा गिरी। हादसे के समय कार में सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया।
कार टर्निंग पॉइंट पर संतुलन खो बैठी और नाले में जा गिरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना सुबह करीब 9 बजे हुई जब गोमतीनगर की ओर से आ रही कार टर्निंग पॉइंट पर संतुलन खो बैठी। गाड़ी मेरीडियन स्कूल के पास पहुंचते ही अनियंत्रित हुई और रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नाले में जा गिरी। अचानक हुई दुर्घटना से आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। भीड़ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा।
कार चालक को आई। मामूली सी छोटी
चौकी प्रभारी सर्वोदय नगर सौरभ के मुताबिक, कार चला रहे युवक की पहचान आयुष सिंह (28) निवासी गोमतीनगर के रूप में हुई है, जो यस बैंक में कार्यरत हैं और जानकीपुरम ब्रांच में तैनात हैं। हादसे के समय वह अपने मामा की कार से ऑफिस जा रहे थे। घटना की जानकारी पाकर परिवार भी मौके पर पहुंचा। उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। फिलहाल युवक को केवल मामूली चोटें आई हैं और वह खतरे से बाहर है।
यह भी पढ़ें: Crime News: सरयू नदी में नाव पलटने से तीन ममेरे भाइयों की मौत
यह भी पढ़ें: Crime News: मासूम की नाले में डूबकर मौत, 21 घंटे बाद मिला शव
यह भी पढ़ें: Crime News: आगरा में पति की हैवानियत, पत्नी को पुल से फेंका