Advertisment

Crime News: मासूम की नाले में डूबकर मौत, 21 घंटे बाद मिला शव

लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में सात वर्षीय वीर बुधवार शाम खेलते समय पैर फिसलने से हैदर कैनाल नाले में गिर गया। पुलिस, दमकल और एसडीआरएफ टीम ने 21 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया, जिसके बाद गुरुवार सुबह उसका शव बरामद हुआ। हादसे से क्षेत्र में शोक है।

author-image
Shishir Patel
Hussain Ganj

मासूम का शव मिलने पर रोते परिजन।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पुराना किला इलाके में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सात वर्षीय वीर खेलते समय पैर फिसलने से हैदर कैनाल नाले में जा गिरा। परिवार और स्थानीय लोगों की काफी कोशिशों के बावजूद बच्चा बच नहीं सका। लगभग 21 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद गुरुवार सुबह उसका शव बरामद किया गया।

घर के बाहर खेलते समय अचानक नाले में जा गिरा मासूम 

पुराना किला निवासी नन्हे कबाड़ का काम करते हैं। उनका बड़ा बेटा वीर (7) बुधवार शाम अपने दोस्तों के साथ घर से करीब 50 मीटर दूर हैदर कैनाल नाले के पास खेल रहा था। दिनभर हुई तेज बारिश से नाला उफान पर था और किनारे कीचड़ से भरे हुए थे। इसी दौरान खेलते-खेलते वीर का पैर फिसला और वह तेज बहाव में जा गिरा।घटना के समय आसपास मौजूद बच्चों ने वीर को बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज धारा के आगे कोई कुछ नहीं कर सका। घबराए बच्चों ने तुरंत घर जाकर परिजनों को जानकारी दी। परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, मगर वीर का कुछ पता नहीं चल सका।

देर रात तक चला रेस्क्यू

सूचना मिलते ही हुसैनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। हजरतगंज फायर स्टेशन से एफएसओ रामकुमार रावत टीम के साथ पहुंचे। दमकल कर्मियों ने काफी देर तक तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद एसडीआरएफ और नगर निगम की टीम भी बचाव कार्य में जुट गई। नाले के तेज बहाव के कारण वीर के आगे बह जाने की आशंका थी, इस कारण रेस्क्यू टीम ने डीजीपी आवास के पास से गुजर रहे नाले तक तलाशी अभियान चलाया। देर रात तक कोशिशें जारी रहीं, लेकिन बच्चा नहीं मिला।

सुबह मिला शव, परिवार में मचा कोहराम 

गुरुवार सुबह करीब 11:15 बजे दोबारा खोजबीन शुरू हुई। इस दौरान हैदर कैनाल नाले से वीर का शव बरामद हुआ। शव की पहचान परिजनों ने की। मौके पर मौजूद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वीर की मौत की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि नाले के किनारे सुरक्षा रेलिंग मजबूत होती तो यह हादसा टल सकता था। लोगों ने नगर निगम की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: कैसरबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध गांजा समेत दो शातिर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग का पर्दाफाश, 473 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, लेकर जा रहे थे बिहार

यह भी पढ़ें: IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में सात आईपीएस अफसरों का तबादला

Advertisment

यह भी पढ़ें: Road accident: प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचला, तीन की मौत एक गंभीर

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment