/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/bahraich-boat-accident-2025-09-18-15-45-03.jpg)
नदी में डूबे ममेरे भाइयों को निकालते गोताखोर व पुलिस ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के बहराइच जिले में बुधवार रात सरयू नदी पर एक बड़ा हादसा हो गया। नाव पलटने से तीन ममेरे भाइयों की डूबकर मौत हो गई। गुरुवार की सुबह सभी के शव बरामद किए गए। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। यह हादसा उस समय हुआ, जब वे एक रिश्तेदार के दसवें संस्कार में शामिल होने आए थे।
संस्कार के बाद नाव की सैर बनी हादसे का कारण
मामला कैसरगंज थाना क्षेत्र के निम्दीपुर ग्राम पंचायत के मजरा ठाकुर पुरवा का है। यहां के रहने वाले अजय (28) पुत्र महादेव की पत्नी की 11 दिन पहले मौत हो गई थी। बुधवार को उसका दसवां संस्कार रखा गया था। संस्कार में शामिल होने लखनऊ के राजाजीपुरम, हैदर कैनाल क्षेत्र से अजय के रिश्तेदार गोपी निषाद (19) पुत्र स्व. बड़कऊ और अंकुश निषाद (16) पुत्र दीपू भी आए थे।संस्कार के बाद रात लगभग साढ़े आठ बजे अजय अपने दोनों ममेरे भाइयों के साथ गांव के किनारे बह रही सरयू नदी पर नाव से सैर करने चला गया। देर रात तक जब तीनों घर नहीं लौटे तो परिजनों और ग्रामीणों ने तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
रातभर खोजबीन के बाद सुबह मिला शव तो मचा कोहराम
रातभर खोजबीन जारी रही, लेकिन अंधेरे की वजह से सफलता नहीं मिल पाई। गुरुवार सुबह करीब 7 बजे ग्रामीणों को गोपी का शव घटनास्थल से लगभग 100 मीटर दूर उतराता मिला। थोड़ी दूरी पर नाव और पतवार भी नदी से बरामद हुए। इसके बाद पुलिस और गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया गया। लगभग 11 बजे अजय और अंकुश के शव भी नदी किनारे झाड़ियों में फंसे मिले।तीनों शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में गम का माहौल है।
पुलिस ने तीनों को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
घटना की जानकारी मिलने पर कैसरगंज प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि तहसीलदार और पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही। तीनों शव बरामद कर लिए गए हैं। पीएसी की जल पुलिस और गोताखोरों की मदद भी ली गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News: कैसरबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध गांजा समेत दो शातिर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में सात आईपीएस अफसरों का तबादला
यह भी पढ़ें: Road accident: प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचला, तीन की मौत एक गंभीर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us