/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/PLECu9llFkiG3kDlGMKn.jpg)
हादसे का वायरल वीडियो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में सड़क हादसे का एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार कार ने ओमेक्स आर-1 के पास एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसा रात करीब 2 बजे हुआ। टक्कर के बाद बाइक कार के बोनट में फंस गई, लेकिन इसके बावजूद कार सवार ने गाड़ी रोकने की बजाय उसे तेजी से दौड़ाना जारी रखा।
घिसटती बाइक से लगातार चिंगारियां निकल रही थी
वीडियो में यह भी साफ दिखाई दे रहा है कि कार के साथ घिसटती बाइक से लगातार चिंगारियां निकल रही हैं। पीछे चल रहे किसी राहगीर ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी
सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वीडियो के आधार पर लोकेशन और वाहन की पहचान की जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हादसे में कोई घायल हुआ या नहीं।फिलहाल पुलिस वीडियो की सत्यता और कार चालक की पहचान करने में जुटी है।
यह भी पढ़े : UP Police को डिजिटल सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए दो प्रतिष्ठित सम्मान
यह भी पढ़ें :High Court का आदेश : यूपी में 16 वर्ष की सेवा अवधि पूरी कर चुके दरोगाओं को मिलेगा 5400 का द्वितीय ग्रेड पे
यह भी पढ़ें :Income Tax : तारीख बढ़ी, अब आयकर दाता इस तारीख तक फाइल कर सकते हैं रिटर्न
यह भी पढ़ें : UP News : लखनऊ में COVID-19 का पहला केस मिला