Advertisment

Crime News :कार ने मारी बाइक को टक्कर, बोनट में फंसी बाइक से निकली चिंगारी, वीडियो वायरल

सुशांत गोल्फ सिटी में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक कार के बोनट में फंस गई, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। बाइक घसीटती रही और चिंगारियां निकलती रहीं। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

author-image
Shishir Patel
photo

हादसे का वायरल वीडियो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में सड़क हादसे का एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार कार ने ओमेक्स आर-1 के पास एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसा रात करीब 2 बजे हुआ। टक्कर के बाद बाइक कार के बोनट में फंस गई, लेकिन इसके बावजूद कार सवार ने गाड़ी रोकने की बजाय उसे तेजी से दौड़ाना जारी रखा।

Advertisment

घिसटती बाइक से लगातार चिंगारियां निकल रही  थी 

वीडियो में यह भी साफ दिखाई दे रहा है कि कार के साथ घिसटती बाइक से लगातार चिंगारियां निकल रही हैं। पीछे चल रहे किसी राहगीर ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी

Advertisment

सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वीडियो के आधार पर लोकेशन और वाहन की पहचान की जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हादसे में कोई घायल हुआ या नहीं।फिलहाल पुलिस वीडियो की सत्यता और कार चालक की पहचान करने में जुटी है। 

यह भी पढ़े : UP Police को डिजिटल सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए दो प्रतिष्ठित सम्मान

यह भी पढ़ें :High Court का आदेश : यूपी में 16 वर्ष की सेवा अवधि पूरी कर चुके दरोगाओं को मिलेगा 5400 का द्वितीय ग्रेड पे

Advertisment

यह भी पढ़ें :Income Tax : तारीख बढ़ी, अब आयकर दाता इस तारीख तक फाइल कर सकते हैं रिटर्न

यह भी पढ़ें :  UP News : लखनऊ में COVID-19 का पहला केस मिला

Hindi news Lucknow accident
Advertisment
Advertisment