Advertisment

UP News : लखनऊ में COVID-19 का पहला केस मिला

राजधानी में कोविड-19 का नया वेरिएंट जेएन.1 (JN.1)सामने आया है, जिससे संबंधित एक पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 10 नए मामले सामने आए हैं, जिससे सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 30 हो गई है।

author-image
Vivek Srivastav
कोविड महामारी

अस्‍पताल में भर्ती मरीज। Photograph: (वाईबीएन )

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में कोविड-19 का नया वेरिएंट जेएन.1 (JN.1)सामने आया है, जिससे संबंधित एक पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 10 नए मामले सामने आए हैं, जिससे सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 30 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति को गंभीरता से लिया है और अलर्ट मोड में आ गया है। इसके तहत अब सर्दी, खांसी और बुखार जैसे सामान्य लक्षणों वाले मरीजों की भी कोविड जांच अनिवार्य कर दी गई है। यह जानकारी कोविड की स्थिति को लेकर और स्पष्ट संकेत देती है कि स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर गंभीरता से नजर रख रहा है। 

बुजुर्ग पाए गए संक्रमित

सीएमओ डॉ. एनबी सिंह के अनुसार, लखनऊ में जेएन.1 वेरिएंट का यह पहला मामला है और इसके बाद सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों—जैसे जिला अस्पताल, सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) और पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) को अलर्ट मोड पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि अलीगंज के रहने वाले बुजुर्ग करीब 10 दिन पहले धार्मिक यात्रा पर गए थे। इस बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। परिजनों ने उन्हें पीजीआई में पिछले सप्ताह भर्ती कराया था। जहां पर उनका इलाज चल रहा था। राहत मिलने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। इस बीच, उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। मंगलवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

प्रदेश में कोविड की स्थिति

-24 घंटे में 10 नए कोविड मरीज मिले।
-प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 30।
-स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर।
-सभी श्वसन लक्षण वाले मरीजों की होगी कोविड जांच।

यह भी पढ़ें : UPPCB की रिपोर्ट : प्रदेश की नदियों और जलाशयों की शुद्धता में 68.8 प्रतिशत हुआ सुधार

Advertisment

यह भी पढ़ें : Lucknow News : उपमुख्यमंत्री व मंत्रियों ने बड़े मंगलवार के भंडारा कार्यक्रमों में बांटा प्रसाद

यह भी पढ़ें :Crime News : बड़ा मंगल पर खोया मोबाइल मिला तो खुशियों का नहीं रहा ठिकाना

यह भी पढ़ें : कानून के इकबाल पर सवाल, यूपी में अपराधियों का खूनी तांडव, पुलिस के दावों की खुली पोल

Advertisment
Advertisment