Advertisment

UP News : 7वीं का छात्र 400 किमी साइकिल चलाकर प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंच गया!

लखनऊ का रहने वाला एक 7वीं का छात्र प्रेमानंद महाराज की बातों से इस कदर प्रभावित हुआ कि परिजनों को बिना बताए ही साइकिल से ही 400 किमी साइकिल चलाकर उनसे मिलने वृंदावन पहुंच गया। परेशान परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। जानें फ‍िर क्‍या हुआ?

author-image
Vivek Srivastav
26 aug 7

प्रेमानंद महाराज और छात्र विराट व उसकी मां का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। वृंदावन के प्रेमानंद महाराज की बातों से प्रभावित एक 7वीं के छात्र ने न केवल अपने माता-पिता, बल्कि पुलिस को भी नाको चने चबवा दिए। लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में रहने वाला यह छात्र घरवालों को बिना बताए साइकिल से ही वृंदावन पहुंच गया। परेशान घरवालों ने पारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, तीन दिन की मशक्‍कत के बाद पुलिस ने छात्र को सकुशल बरामद किया।

पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से तलाशा

मिली जानकारी के अनुसार 7वीं के इस छात्र का नाम विराट ठाकुर है। विराट की नानी स्‍वामी प्रेमानंद महाराज के सत्‍संग में जाती रही हैं। नाती, विराट भी नानी की संगत में उनकी बातों को पसंद करने लगा। इस बीच, किसी बात पर मां ने विराट को डांट दिया। इससे नाराज विराट अचानक एक दिन साइकिल लेकर चल पड़ा, प्रेमानंद महाराज जी से मिलने। 400 किमी की दूरी रुक-रुककर विराट ने तय की। कभी कार वाले से तो कभी ट्रक वाले से पानी मांगकर पिया। आखिरकार वह प्रेमानंद महाराज जी के आश्रम पहुंच गया। हालांकि उसकी मुलाकात तो प्रेमानंद महाराज से नहीं हो सकी। वह वहीं भंडारे में खाना खाता रहा। इस बीच, परेशान माता-पिता कार से लखनऊ मथुरा के बीच चक्‍कर लगाते रहे कि कहीं उनका बेटा मिल जाए। वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से उसकी आख‍िरी लोकेशन ढूंढकर काफी मेहनत के बाद सकुशल बरामद कर लिया। बेटे के मिलने के बाद माता-पिता ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें- दिव्यांग पुत्र को विवाहित होने मात्र से पारिवारिक पेंशन से नहीं कर सकते वंचित, हाई कोर्ट ने मामला पुनर्विचार को भेजा वापस

यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट ने कहा- समयसीमा में दाखिल खारिज अर्जी निस्तारित न करने पर अधिकारी होंगे अवमानना के दोषी

यह भी पढ़ें- फर्जी दस्तावेज से हासिल नौकरी नियुक्ति से ही शून्य

Advertisment

यह भी पढ़ें- शुभांशु शुक्ला का खास अंदाज में स्वागत : सीएमएस में सजा अंतरिक्ष का संसार, स्पेससूट में नन्हें एस्ट्रोनॉट

up news | latest up news | UP news 2025 | up news hindi | premanand baba | guru premanand swami | premanand ji maharaj | Premanand ji | premanand govind sharan ji maharaj | premanand maharaj 

premanand maharaj premanand govind sharan ji maharaj Premanand ji premanand ji maharaj guru premanand swami premanand baba up news hindi UP news 2025 latest up news up news
Advertisment
Advertisment