Advertisment

यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला

उत्तर प्रदेश में आईपीएस अफसरों के तबादले, एम.के. बशाल डीजी होमगार्ड बने, जय नारायण सिंह एडीजी पावर कॉर्पोरेशन, प्रशांत कुमार को अतिरिक्त प्रभार, उपेंद्र अग्रवाल आईजी अभिसूचना और सतेन्द्र कुमार डीआईजी पीएसी आगरा बनाए गए।

author-image
Shishir Patel
UP IPS Transfer

शासन ने जारी किए आदेश

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  उत्तर प्रदेश शासन ने आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के पांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की नई जिम्मेदारी तय की गई है। इन तबादलों को कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है। जारी सूची के मुताबिक 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी एम.के. बशाल को पुलिस महानिदेशक, महासमादेष्टा होमगार्ड, उ.प्र. लखनऊ बनाया गया है। वे इससे पहले पुलिस महानिदेशक, उ.प्र. पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, लखनऊ के पद पर कार्यरत थे।

जय नारायण सिंह को मिला यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड का जिम्मा 

वहीं 1994 बैच के आईपीएस जय नारायण सिंह, जो अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीसी) सीतापुर के पद पर थे, अब उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, उ.प्र. पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।2000 बैच के वरिष्ठ आईपीएस प्रशांत कुमार-II को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, उ.प्र. के पद पर बनाए रखने के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, उ.प्र. का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

आईपीएस उपेंद्र कुमार को सौंपी गई नई जिम्मेदारी 

इसके अलावा 2005 बैच के आईपीएस उपेंद्र कुमार अग्रवाल, जो अब तक पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय, लखनऊ थे, को नई जिम्मेदारी पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना मुख्यालय, उ.प्र. लखनऊ की दी गई है।2010 बैच के आईपीएस सतेन्द्र कुमार, जो प्रतीक्षारत स्थिति में पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध थे, अब उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी अनुभाग आगरा नियुक्त किया गया है।सूत्रों का मानना है कि इन तबादलों के बाद पुलिस व्यवस्था में और मजबूती आएगी। साथ ही कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपकर शासन ने कार्यकुशलता बढ़ाने की मंशा भी स्पष्ट कर दी है।

यह भी पढ़ें- दिव्यांग पुत्र को विवाहित होने मात्र से पारिवारिक पेंशन से नहीं कर सकते वंचित, हाई कोर्ट ने मामला पुनर्विचार को भेजा वापस

Advertisment

यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट ने कहा- समयसीमा में दाखिल खारिज अर्जी निस्तारित न करने पर अधिकारी होंगे अवमानना के दोषी

यह भी पढ़ें- फर्जी दस्तावेज से हासिल नौकरी नियुक्ति से ही शून्य

यह भी पढ़ें- शुभांशु शुक्ला का खास अंदाज में स्वागत : सीएमएस में सजा अंतरिक्ष का संसार, स्पेससूट में नन्हें एस्ट्रोनॉट

Lucknow news
Advertisment
Advertisment