/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/akhilesh-vs-yogi-govt-2025-08-03-09-30-46.jpg)
पीडीए पाठशाला लगाने वाले सपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर BJP पर बरसे अखिलेश Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश में इन दिनों स्कूलों के विलय को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। यूपी सरकार के स्कूलों को मर्ज करने के फैसले के जवाब में समाजवादी पार्टी ने 'पीडीए पाठशाला' शुरू की है। प्रतापगढ़ में पीडीए की पाठशाला लगाना विपक्ष को महंगा पड़ गया। सपा विधायक आरके वर्मा समेत चार नेताओं पर सरकारी स्कूल में अवैध पाठशाला लगाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
अखिलेश का भाजपा पर तीखा हमला
इस कार्रवाई पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए तीखा हमला बोला है। उन्होंने रविवार को इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा कि पढ़ाई के लिए तो एफआईआर अंग्रेजों तक ने नहीं की थी। भाजपा का शिक्षा विरोधी चेहरा अब जनता के सामने उजागर हो गया है। अब भाजपा हमेशा के लिए जाएगी।
इन पर दर्ज हुआ मुकदमा
प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक आरके वर्मा के साथ सपा नेता शेर बहादुर यादव, अमरपाल यादव और राहुल यादव के खिलाफ पीडीए की पाठशाला लगाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पर गोरा ब्लॉक के नारायणपुर कला द्वितीय में प्राथमिक विद्यालय में जबरदस्ती ताला तोड़कर अवैध पाठशाला संचालित करने और स्कूल में पोस्टर लगाकर राजनीतिक प्रचार—प्रसार करने का आरोप है।
बीएनएस की संगीन धाराओं में मुकदमा
खंड शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने इनके खिलाफ बीएनएस की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के हेड मास्टर बृजेश सिंह को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा दो शिक्षा मित्रों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
साक्ष्यों के आधार पर होगी कार्रवाई
प्रतापगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय में जबरदस्ती प्रवेश करने के बाद बच्चों को रोकने और कार्यक्रम आयोजित करने की तहरीर फतेहपुर थाने में दी है। इसमें तीन नामजद और कई अज्ञात शाामिल हैं। इन पर स्कूल में अवैध गतिविधि संचालित करने आरोप है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साक्ष्यों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
samajwadi party | Akhilesh Yadav | PDA | PDA Patshala