/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/26-aug-11-2025-08-26-18-24-21.png)
घटनास्थल की जांच करते पुलिस अधिकारी। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में ट्रेन डिरेल करने की कोशिशें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बिल्हौर-कानपुर-फर्रुखाबाद रेल रूट पर सोमवार रात अराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर लकड़ी की बेंच रखकर ट्रेन को डिरेल करने की साजिश रची। हालांकि ट्रेन ड्राईवर की सूझबूझ से इसे नाकाम कर दिया गया और किसी भी तरह की हानि नहीं हुई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रेलवे ट्रैक पर लकड़ी की बेंच रखी
मिली जानकारी के अनुसार बिल्हौर-कानपुर-फर्रुखाबाद रेल रूट के चौबेपुर, देदूपुर के पास अंडरपास पर अराजक तत्वों ने सोमवार रात रेलवे ट्रैक पर लकड़ी की बेंच रखकर ट्रेन को डिरेल करने की नापाक साजिश रची गई। हालांकि ट्रेन ड्राईवर ने समय रहते लकड़ी की बेंच को देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इस तरह उसकी सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। इस मामले में रेलवे इंजीनियर पंकज गुप्ता ने केस दर्ज कराया है। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- आरिफ ने जीता सीसीबीडब्लू चेस ओपन, आदि सक्सेना बने जूनियर चैंपियन
यह भी पढ़ें- सैरपुर-माल में चार अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, अपार्टमेंट समेत तीन निर्माण सील
Kanpur News | Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi