/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/lucknow-bribery-case-2025-08-26-22-23-37.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में मंगलवार को सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) के दो निरीक्षकों और एक नर्सिंग होम संचालक को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। मामला 10 लाख रुपये की घूस का है, जिसकी जानकारी पहले से ही सीबीआई को मिल चुकी थी।सीबीआई को विश्वसनीय सूत्रों से पता चला था कि नर्सिंग होम संचालक, सीबीएन के निरीक्षकों को बड़ी रकम देने वाला है। सूचना की पुष्टि होने पर टीम ने जाल बिछाया। जैसे ही महानगर स्थित सीबीएन कार्यालय में नर्सिंग होम संचालक ने दोनों अधिकारियों को 10 लाख रुपये सौंपे, पहले से मौजूद सीबीआई की टीम ने मौके पर छापा मारकर तीनों को पकड़ लिया।
इस कार्रवाई से पूरे कार्यालय में मचा हड़कंप
अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। सीबीआई ने मौके से घूस की रकम बरामद करने के साथ ही कार्यालय को अपने कब्जे में ले लिया। छापेमारी के दौरान आने-जाने पर रोक लगा दी गई और हर कमरे की गहन तलाशी ली गई।सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई टीम ने गिरफ्तार निरीक्षकों और नर्सिंग होम संचालक से प्रारंभिक पूछताछ की है। इसके साथ ही उनके आवास और अन्य ठिकानों पर भी छानबीन की जा रही है।सीबीएन का उप नारकोटिक्स आयुक्त कार्यालय महानगर के मंदिर मार्ग स्थित परिसर में है, जो वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन कार्य करता है।
यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में दो जालसाज शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: Crime News: आलमबाग मैट्रो स्टेशन पर युवक के बैग में मिला कारतूस, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: Crime News: महिला डॉक्टर को 1000 कॉल और 5000 मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार