/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/lucknow-chain-snatching-2025-08-24-09-49-00.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के इंदिरानगर इलाके में शुक्रवार शाम महिला से दिनदहाड़े सोने की चेन लूट ली गई। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इंदिरानगर के सियाराम विहार कॉलोनी निवासी योगेंद्र की पत्नी शुक्रवार शाम करीब चार बजे बाजार से सामान लेकर पैदल घर लौट रही थीं। जैसे ही वह लखनऊ फैशन मार्ट के पास पहुंचीं, बाइक पर आए दो बदमाशों ने अचानक पीछे से उनके गले पर झपट्टा मारा और सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए। महिला के शोर मचाने तक बदमाश आंखों से ओझल हो गए।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पीड़िता के पति योगेंद्र ने इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया। इंस्पेक्टर इंदिरानगर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनकी मदद से लुटेरों की तलाश तेज कर दी गई है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लगातार हो रही चेन स्नैचिंग की घटनाओं से स्थानीय लोगों में रोष है और उन्होंने इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में कुलपति व उनकी पत्नी की मौत
यह भी पढ़ें: Crime News: सिर काटकर कई जघन्य हत्याओं को अंजाम दे चुका था कुख्यात शंकर कन्नौजिया
यह भी पढ़ें: Crime News: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप