Advertisment

Crime News: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप

लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता नरगिस (20) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने दहेज में बाइक व नकदी की मांग को लेकर पति व ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। ससुराल वाले बीमारी से मौत की बात कह रहे हैं।

author-image
Shishir Patel
शव

फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी में सरोजनी नगर क्षेत्र की अवध विहार कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर एक 20 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान नरगिस के रूप में हुई है, जिसकी शादी इसी साल 19 जनवरी को रेहान खान से हुई थी।मृतका के पिता वसीम उर्फ पप्पू, निवासी बेहसा, ने आरोप लगाया है कि दहेज में बाइक और नकदी की मांग को लेकर उसकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जाता था। उनका कहना है कि पहले भी मारपीट की शिकायत पुलिस तक पहुंची थी, लेकिन तब दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया था।

ससुराल पक्ष का दावा है कि नरगिस टीबी की मरीज थी

शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे वसीम को सूचना मिली कि उनकी बेटी की तबीयत बिगड़ गई है। जब वह बेटे के साथ ससुराल पहुंचे तो देखा कि नरगिस को बेहोशी की हालत में लोक बंधु अस्पताल ले जाया जा रहा था। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।ससुराल पक्ष का दावा है कि नरगिस टीबी की मरीज थी और उसका इलाज बीमा अस्पताल में चल रहा था। उन्होंने बीमारी के चलते मौत होने की बात कही है और दहेज उत्पीड़न के आरोपों से इनकार किया है।

पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार 

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति के अनुसार मृतका के मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जबकि शुरुआती जांच में बीमारी से मौत की संभावना दिख रही है। उन्होंने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Crime News: हाथरस में छात्रवृत्ति घोटाले के दो आरोपी गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:अंसल कंपनी पर 11.60 लाख की ठगी का केस दर्ज

यह भी पढ़ें: UP News : Cyber Criminals पर पूरी तरह नकेल कसने की तैयारी में योगी सरकार

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment