Advertisment

Crime News: सिर काटकर कई जघन्य हत्याओं को अंजाम दे चुका था कुख्यात शंकर कन्नौजिया

आजमगढ़ में एसटीएफ और इनामी अपराधी शंकर कन्नौजिया के बीच मुठभेड़ हुई। शंकर गोली लगने से घायल हुआ और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए। शंकर पर सिर काटकर हत्या करने के कई जघन्य मामले दर्ज थे।

author-image
Shishir Patel
23 aug 9

घटनास्‍थल का जायजा लेते पुलिस अधिकारी और इनसेट में शंकर कनौजिया। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। एसटीएफ ने  मुठभेड़ में प्रदेश के कुख्यात अपराधी शंकर कन्नौजिया को ढेर कर दिया। सिर काटकर कई जघन्य हत्याओं को अंजाम दे चुका शंकर आज़मगढ़ पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। उस पर एक लाख का इनाम घोषित था। गोली लगने से घायल हुए अपराधी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा साथी हुआ फरार 

आज सुबह लगभग 4 बजे थाना जहानागंज क्षेत्र के नरेहथा पुलिया के पास एसटीएफ टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक से आए दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया। पीछे बैठे बदमाश ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से गिर पड़ा जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल अपराधी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी पहचान कुख्यात शंकर कन्नौजिया निवासी हाजीपुर, थाना रौनापार, आज़मगढ़ के रूप में हुई। बरामदगी एसटीएफ ने मौके से 9 एमएम की कारबाइन, एक देशी पिस्टल, धारदार खुखरी, 8 जिंदा कारतूस और 4 खोखे बरामद किए।

शंकर कन्नौजिया का आपराधिक इतिहास

-2011: मऊ जिले के दोहरीघाट में व्यापारी विन्ध्यांचल पांडेय की सिर काटकर हत्या कर गाड़ी लूट ली थी।

-2024: आज़मगढ़ में चालक शैलेन्द्र सिंह का अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर शव के धड़ को जमीन में गाड़ दिया था।

Advertisment

23 aug 10
शंकर कनौजिया का आपराधिक इतिहास। Photograph: (वाईबीएन)

मृतक के अन्य फरार साथियों की तलाश जारी

इन दोनों वारदातों के बाद शंकर फरार चल रहा था और उस पर वाराणसी जोन एडीजी ने 1 लाख का इनाम घोषित किया था।एसटीएफ की भूमिका निरीक्षक पुनीत परिहार के नेतृत्व में वाराणसी फील्ड यूनिट की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक के अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें:  Crime News: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप

यह भी पढ़ें: Crime News: फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो और सदस्य गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को मारी गोली, आरोपी मौके से फरार, महिला अस्पताल में भर्ती

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment