/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/chandan-gupta-killing-2025-08-27-10-23-04.jpg)
सलीम शेख की फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में कासगंज के चर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड के दोषी सलीम शेख की मंगलवार की देर रात मौत हो गई। सलीम को लंबे समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं थीं और वह नियमित रूप से डायलिसिस पर था। हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
किडनी खराब होने के कारण कई महीनों से चल रहा था डायलिसिस
जानकारी के मुताबिक सलीम शेख को कासगंज से लखनऊ जेल शिफ्ट किया गया था। जेल प्रशासन ने उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने बताया कि उसकी किडनी लंबे समय से खराब थी और कई महीनों से डायलिसिस चल रहा था।
सलीम शेख को अदालत ने सुनाई थी उम्रकैद की सजा
गौरतलब है कि 2018 में कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सलीम शेख को मुख्य आरोपी माना गया था और अदालत ने उसे दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। सलीम की मौत के बाद कासगंज समेत प्रदेश भर में एक बार फिर इस मामले की चर्चा तेज हो गई है। फिलहाल जेल प्रशासन ने उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दे दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारण की पुष्टि हो सकेगी।
यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में दो जालसाज शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: Crime News: आलमबाग मैट्रो स्टेशन पर युवक के बैग में मिला कारतूस, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: Crime News: महिला डॉक्टर को 1000 कॉल और 5000 मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार