/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/lohia-hospital-2025-07-02-21-04-13.jpeg)
लोहिया संस्थान की OPD टोकन व्यवस्था में बदलाव Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (DrRMLIMS) की ओपीडी टोकन व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। अब संस्थान में कार्यरत संविदा कर्मी केवल अपने परिवारजनों के लिए टोकन जारी करा सकेंगे। किसी भी अन्य परिचित और बाहरी के लिए टोकन दिलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
परिचितों को टोकन दिलाने पर रोक
संस्थान को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई संविदाकर्मी पद का फायदा उठाकर अपने परिचितों के लिए टोकन जारी करवा रहे हैं। इससे आम मरीजों को लंबी प्रतीक्षा और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
चिकित्सा अधीक्षक ने जारी किया आदेश
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरविंद सिंह ने टोकन व्यवस्था को लेकर नया आदेश जारी कर दिया। इसके तहत संविदा कर्मी अब अपने परिजनों के अलावा किसी अन्य के लिए टोकन जारी नहीं करा सकेंगे। आदेश का उल्लंघन कर परिचितों के लिए टोकन जारी करवाते पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- रिफा-ए-क्लब का होगा कायाकल्प, अवैध कब्जा हटाएगा एलडीए