Advertisment

सुंदर समुद्री तट और हरे-भरे जंगल : IRCTC कराएगा अंडमान की सैर, कितना होगा खर्चा, जानें पूरी डिटेल

IRCTC Tour 2025: आईआरसीटीसी लखनऊ कार्यालय की ओर से एक नया विशेष अंडमान हवाई टूर पैकेज लांच किया गया है। यह टूर छह रात और सात दिन का होगा। इसकी शुरुआत इस साल 11 सितंबर से होगी और यह यात्रा 17 सितंबर तक चलेगी।

author-image
Deepak Yadav
IRCTC launched Andaman tour package

IRCTC ने लांच किया अंडमान टूर पैकेज Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भारतीय रेलवे की कैटरिंग और टूरिज्म शाखा आईआरसीटीसी ने अंडमान घूमने की चाह रखने वालों के लिए एक शानदार मौका पेश किया है। आईआरसीटीसी लखनऊ कार्यालय की ओर से एक नया विशेष अंडमान हवाई टूर पैकेज लांच किया गया है। यह टूर छह रात और सात दिन का होगा। इसकी शुरुआत इस साल 11 सितंबर से होगी और यह यात्रा 17 सितंबर तक चलेगी। इस पैकेज के तहत पर्यटकों को खूबसूरत समुद्री तटों और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर अंडमान के अद्भुत नजारों का अनुभव करने का मौका मिलेगा।

लखनऊ से पोर्ट ब्लेयर फ्लाइट सुविधा

इस टूर पैकेज में यात्रियों को लखनऊ से पोर्ट ब्लेयर तक की आवागमन की सुविधा फ्लाइट से प्रदान की जाएगी, जिसमें कोलकाता एयरपोर्ट पर हॉल्ट रहेगा। यात्रा के दौरान खानपान और ठहरने की उत्तम व्यवस्था की गई है, जिसमें यात्रियों को तीन सितारा होटलों में ठहराया जाएगा। जिससे यात्रा सुखद और यादगार रहेगी।

पर्यटन स्थलों की सूची 

पोर्ट ब्लेयर, कॉर्बिन्स कोव बीच, सेल्युलर जेल, लाइट एंड साउंड शो, रॉस द्वीप, उत्तरी खाड़ी द्वीप, हेवलॉक द्वीप, कालापत्थर समुद्र तट, राधा नगर समुद्र तट, नील द्वीप, लखमनपुर समुद्र तट, प्राकृतिक पुल, भरतपुर समुद्र तट।


टूर पैकेज की कीमतें

  • एक व्यक्ति के एकल ठहराव पर : 70 हजार 300 रुपये
    प्रति व्यक्ति।
  • दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर: 56 हजार 500 रुपये प्रति व्यक्ति।
  • तीन व्यक्तियों के साथ ठहरने पर: 55 हजार 900 प्रति व्यक्ति।
  • बच्चों के लिए (माता-पिता के साथ): बेड सहित: 51 हजार रुपये
  • बेड के बिना: 47 हजार 500 रुपये।
Advertisment

ऐसे कर सकेंगे बुकिंग

अंडमान टूर पैकेज की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी के लखनऊ स्थित पर्यटन भवन, गोमती नगर कार्यालय में जाकर या फिर आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

IRCTC | 

यह भी पढ़ें- यूपी कांग्रेस अध्यक्ष Ajay Rai ने गृहमंत्री को लिखी चिट्टी, Rahul Gandhi की सुरक्षा बढ़ाने की रखी मांग

यह भी पढ़ें: यूपी में खाद संकट पर AAP का हल्ला बोल, 23 को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

Advertisment

यह भी पढ़ें गोमतीनगर, पुरनिया और जानकीपुरम में आज रहेगा बिजली संकट

यह भी पढ़ें- लखनऊ में फिन स्वीमिंग और तैराकी का संगम, 22 अगस्त से 555 पदकों के लिए होगी टक्कर

IRCTC
Advertisment
Advertisment