Advertisment

Lucknow Crime: बीकेटी में बुजुर्ग की मौत के बाद बवाल, महिलाओं ने पुलिस पर फेंकी चूड़ियां

लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र में 14 दिन पहले मारपीट में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने पुलिस पर चूड़ियां फेंककर विरोध जताया और आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की।

author-image
Shishir Patel
Photo

बुजुर्ग की मौत पर हंगामा करते परिजन।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में बीकेटी क्षेत्र के महिंगवा गांव में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया जब 14 दिन पहले पिटाई के शिकार बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस से तीखी झड़प हुई और नाराज महिलाओं ने विरोध स्वरूप पुलिस पर चूड़ियां फेंक दीं।

गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था 

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मुन्नू लाल के रूप में हुई है, जिन्हें 30 सितंबर को गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। बताया जाता है कि विवाद के दौरान आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया था। परिजन उन्हें तुरंत करियर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई।

आरोपियों की गिरफ्तारी व एनकाउंटर की परिजनों ने की मांग 

मौत की खबर मिलते ही परिजन शव लेकर पहाड़पुर चौकी के पास पहुंचे और चौराहे पर रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी व एनकाउंटर की मांग करने लगे। भीड़ बढ़ने पर मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। इसी बीच भीड़ और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई और कुछ महिलाओं ने गुस्से में चूड़ियां फेंककर विरोध जताया।

Advertisment

अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर प्रदर्शन समाप्त कराया 

एसएचओ बीकेटी के मुताबिक, स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है और मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर प्रदर्शन समाप्त कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: राजधानी में दीपावली से पहले 23 कुंतल अवैध पटाखा बरामद, एक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: गोसाईगंज में पटाखों से भरी बाइक गाय से टकराने के बाद पलटी, विस्फोट में दो की मौत

Advertisment

यह भी पढ़ें: अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गिरोह के दो तस्कर 537 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार, फर्जी नंबर प्लेट लगा कंटेनर ट्रक भी जब्त

Lucknow news
Advertisment
Advertisment