/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/lucknow-2025-10-14-19-58-46.jpg)
बुजुर्ग की मौत पर हंगामा करते परिजन।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में बीकेटी क्षेत्र के महिंगवा गांव में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया जब 14 दिन पहले पिटाई के शिकार बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस से तीखी झड़प हुई और नाराज महिलाओं ने विरोध स्वरूप पुलिस पर चूड़ियां फेंक दीं।
गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मुन्नू लाल के रूप में हुई है, जिन्हें 30 सितंबर को गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। बताया जाता है कि विवाद के दौरान आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया था। परिजन उन्हें तुरंत करियर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई।
आरोपियों की गिरफ्तारी व एनकाउंटर की परिजनों ने की मांग
मौत की खबर मिलते ही परिजन शव लेकर पहाड़पुर चौकी के पास पहुंचे और चौराहे पर रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी व एनकाउंटर की मांग करने लगे। भीड़ बढ़ने पर मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। इसी बीच भीड़ और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई और कुछ महिलाओं ने गुस्से में चूड़ियां फेंककर विरोध जताया।
अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर प्रदर्शन समाप्त कराया
एसएचओ बीकेटी के मुताबिक, स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है और मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर प्रदर्शन समाप्त कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: राजधानी में दीपावली से पहले 23 कुंतल अवैध पटाखा बरामद, एक गिरफ्तार