Advertisment

लापरवाही पर चारबाग एआरएम निलंबित, सलाहकार की संविदा समाप्त

प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि परिवहन मंत्री ने आठ अगस्त को आलमबाग बस टर्मिनल का निरीक्षण किया था। इस दौरान एआरएम गौतम कुमार अनुपस्थित पाए गए।

author-image
Deepak Yadav
dayashankar singh--

लापरवाही पर चारबाग एआरएम निलंबित Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) चारबाग गौतम कुमार को निलंबित कर दिया गया है। दायित्वों में उदासीनता और डिपो की आय में पिछले साल से बड़ी गिरावट, बस अड्डे पर अव्यवस्था के चलते यह कार्रवाई की गई है। इसके अलावा सलाहकार (संचालन) आलमबाग बस स्टेशन निर्मल कुमार वर्मा की संविदा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। 

परिवहन मंत्री के निर्देश पर हुई कार्रवाई 

प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि परिवहन मंत्री ने आठ अगस्त को आलमबाग बस टर्मिनल का निरीक्षण किया था। इस दौरान एआरएम गौतम कुमार अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था और गंदगी पाए जाने पर परिवहन मंत्री ने नाराजगी जताते हुए एआरएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मुख्यालय से जारी आदेश का अनुपालन न करने के आरोप के आधार पर एआरएम को निलंबित कर दिया गया। वहीं, संविदा कर्मचारी निर्मल कुमार की निगम को वर्तमान में आवश्यकता न होने पर उनकी आबद्धता तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई है।

यह भी पढ़ें- फतेहपुर घटना पर अखिलेश के बयान पर ब्रजेश पाठक का पलटवार : बोले- दंगामुक्त प्रदेश सपा को नहीं हो रहा बर्दाश्त

UP Vidhan Sabha : जल संकट से शुरु हुई बहस बीवी की कसम तक पहुंची, योगी के मंत्री और सपा MLA में गहमागहमी

Advertisment

यह भी पढ़ें- सपा का सदन में बड़ा आरोप : 4 साल में 88 लाख बच्चों ने छोड़ा सरकारी स्कूल, एक शिक्षक पर 70 बच्चों का भार

 UPSRTC | Dayashankar Singh | ARM

UPSRTC
Advertisment
Advertisment