Advertisment

UP News: मुख्यमंत्री योगी ने सोनभद्र पुलिस को मिशन शक्ति के तहत 25 स्कूटी भेंट की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र के चोपन क्षेत्र में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत 25 महिला पुलिस कर्मियों को 25 स्कूटी प्रदान की। सीएम ने स्कूटी दल को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

author-image
Shishir Patel
Adityanath

स्कूटी को रवाना करते सीएम योगी ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जनपद सोनभद्र के थाना चोपन क्षेत्र पहुंचे। उनके आगमन पर पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर.पी. सिंह, जिलाधिकारी बी.एन. सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

स्कूटी टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति के अंतर्गत जनपद की 25 महिला पुलिस कर्मियों को 25 स्कूटी प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता महिला सुरक्षा, महिला सम्मान तथा महिला पुलिस बल का सशक्तिकरण है। उन्होंने स्कूटी टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।

नई स्कूटी मिलने से त्वरित कार्रवाई करने में मिलेगी मदद 

नई स्कूटी मिलने से महिला पुलिस कर्मियों को फील्ड में त्वरित, प्रभावी और आसान प्रतिक्रिया देने में बड़ी मदद मिलेगी, जिससे जिले में महिला सुरक्षा और अधिक मजबूत होगी।इस मौके पर समाज कल्याण के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़ सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Crime News :ओला सर्विस सेंटर की गुंडई, स्कूटी मांगने पहुंचे ग्राहक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Advertisment

Road Accident:लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंदा, सभी की मौके पर मौत

यह भी पढ़ें: Crime News: एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, तस्कर चंदन गुप्ता गिरफ्तार, 30 लाख की अफीम बरामद

news Lucknow
Advertisment
Advertisment