/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/15/antf-2025-11-15-16-05-36.jpg)
तस्कर चंदन गुप्ता गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। एएनटीएफ यूनिट बरेली ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक सक्रिय अफीम तस्कर को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी से 3 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 30 लाख रुपये आंकी जा रही है। इसके साथ ही एक मोबाइल फोन और नकद धनराशि भी पुलिस ने कब्जे में ली है।
बदायूं जिले में चलाया गया ऑपरेशन
यह पूरी कार्रवाई पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देश, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था एवं अपराध, तथा पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ लखनऊ के नेतृत्व में संचालित अभियान के तहत की गई। एएनटीएफ यूनिट बरेली की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बदायूं जिले में ऑपरेशन चलाया और चंदन गुप्ता पुत्र स्वर्गीय लखपत राम गुप्ता, निवासी ग्राम डहरपुर कलां थाना दातागंज, बदायूं को गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी आज समरेर–दातागंज मार्ग स्थित धरेली जाने वाले रास्ते के सामने की गई। आरोपी के खिलाफ थाना दातागंज में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
एएनटीएफ यूनिट बरेली द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला 01 सक्रिय तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 03 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम (जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रूपये), 01 मोबाइल फोन व नगद रुपया बरामद किया गया । pic.twitter.com/iPY2vtDnGD
— shishir patel (@shishir16958231) November 15, 2025
पूछताछ में खुलासा, झारखंड से जुड़ा नेटवर्क, पंजाब में सप्लाई
पूछताछ में आरोपी चंदन गुप्ता ने बताया कि उसकी शादी झारखंड में हुई है और इसी कारण उसका वहां आना-जाना लगा रहता है। इसी दौरान उसकी पहचान झारखंड के पलामू जिले के पांकी क्षेत्र में जंगल में रहने वाले एक व्यक्ति से हुई। वही व्यक्ति उसे अफीम सप्लाई करता था। चंदन झारखंड से अफीम लाकर पंजाब के ग्राहकों को आगे बेचता था।उसने बताया कि पंजाब के लुधियाना में रहने वाले एक व्यक्ति, जिसे वह “डॉक्टर भाई साहब” के नाम से जानता है, उसके नियमित ग्राहक थे। वह व्यक्ति आज अफीम लेने के लिए किसी आदमी को भेजने वाला था, लेकिन उससे पहले ही एएनटीएफ की टीम ने चंदन को दबोच लिया।
ऑपरेशन में शामिल टीम
एएनटीएफ यूनिट बरेली की इस सफल कार्रवाई में प्रभारी उपनिरीक्षक विकास यादव, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, तथा कांस्टेबल सौरभ चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।एएनटीएफ अधिकारियों के अनुसार, यह गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश में सक्रिय अवैध मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता है। पुलिस अब झारखंड और पंजाब से जुड़े पूरे नेटवर्क की कड़ियों की भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News: ऑपरेशन कन्विक्शन की बड़ी सफलता ,हत्या के प्रयास के आरोपी को आजीवन कारावास
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us