/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/15/ola-service-center-2025-11-15-15-57-44.jpg)
मारपीट का वीडियो वायरल ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में गुडम्बा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर स्थित ओला सर्विस सेंटर का एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां सर्विस के लिए आई स्कूटी लेने पहुंचे ग्राहकों के साथ कर्मचारियों ने मारपीट कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सर्विस सेंटर के कई कर्मचारी एक ग्राहक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते हुए गाली-गलौज कर रहे हैं। इस घटना को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश है।
स्कूटी को ठीक कराने के लिए युवक पहुंचा था सर्विस सेंटर
जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर निवासी युवक अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी में खराबी को लेकर ओला सर्विस सेंटर पहुंचा था । स्कूटी समय पर न मिलने और अव्यवस्था को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। आरोप है कि इसी बात से भड़के ओला कर्मचारियों ने पहले बहसबाज़ी की और बाद में ग्राहक को घेरकर पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित का कहना है कि सर्विस सेंटर कर्मियों का रवैया पहले से ही दबंगई भरा रहता है और वे ग्राहकों से बदसलूकी करने में पीछे नहीं हटते।
लखनऊ में गुडम्बा थाना अंतर्गत कल्याणपुर में बने ओला सर्विस सेंटर वालों की गुंडई...कस्टमरो के साथ मारपीट का वीडियो वायरल pic.twitter.com/GsWtoDXVwl
— shishir patel (@shishir16958231) November 15, 2025
सर्विस सेंटर के मनमानी से लोग परेशान
स्थानीय लोगों ने बताया कि सर्विस सेंटर की मनमानी लंबे समय से जारी है। यहां आए दिन ग्राहकों से गाली-गलौज और मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इतना ही नहीं, सर्विस सेंटर वाले स्कूटी और अन्य गाड़ियों को अवैध रूप से सड़क पर खड़ा कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनती रहती है। नगर निगम द्वारा कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी सर्विस सेंटर ने अवैध पार्किंग बंद नहीं की, जिस पर निगम ने कई गाड़ियों को सीज भी किया था।
वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया संज्ञान
ग्राहकों का आरोप है कि जब वे अपनी स्कूटी मांगने आते हैं, तो कर्मचारी धमकाते हुए कहते हैं स्कूटी भूल जाओ जब आएगी बता देंगे शिकायत करनी है तो कर दो, कोई कुछ नहीं कर सकता।” वहीं, पीड़ितों का कहना है कि सर्विस सेंटर मालिक एवं कर्मचारी फ्री में सड़क पर कब्जा कर गाड़ियां खड़ी करते हैं और शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती। फिलहाल वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Crime News: ऑपरेशन कन्विक्शन की बड़ी सफलता ,हत्या के प्रयास के आरोपी को आजीवन कारावास
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us