/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/PcWgmdiLRYNUcFAh9FJK.jpg)
मुख्य सचिव ने की जीरो पॉवर्टी अभियान की समीक्षा Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जीरो पॉवर्टी अभियान की समीक्षा कर वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी सीडीओ और बीडीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने लाभार्थियों का जीरो पावर्टी पोर्टल पर सत्यापन में लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने इस काम को प्राथमिकता पर करवाने के निर्देश दिए।
जीरो पावर्टी अभियान में तेजी लाने के निर्देश
मुख्य सचिव ने कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। जीरो पावर्टी अभियान के तहत चिन्हित पात्र परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे किसान सम्मान निधि, आवास, राशन कार्ड, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि से लाभान्वित कराने के कार्यों में प्रगति लायी जाये।
अंत्योदय कार्ड धारकों का सत्यापन होगा
उन्होंने यह भी कहा कि समय के साथ परिवार की आर्थिक स्थित में परिवर्तन हो सकता है, ऐसे में अंत्योदय कार्ड धारकों का सत्यापन कराया जाये और मृतक व अपात्र व्यक्तियों को बहिष्कृत किया जाये, साथ ही जीरो पावर्टी अभियान के तहत चिन्हित पात्र परिवारों के शीर्ष प्राथमिकता पर अंत्योदय कार्ड से आच्छादित कराया जाये। बैठक में प्रमुख सचिव कौशल विकास मिशन डॉ. हरिओम, प्रमुख सचिव श्रम डॉ. एमकेएस सुंदरम, ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- बिजली संकट ने बढ़ाई गर्मी की मार, लखनऊ में आज इन इलाकों में गुल रहेगी बत्ती
यह भी पढ़े : Lucknow News: पालीटेक्निक चौराहे पर सुबह 9 बजे से लगने लगता है भीषण जाम
यह भी पढ़े : Lucknow weather report: लखनऊ में तेज धूप के साथ जारी रहेगी बादलों की आवाजाही