Advertisment

बच्चों ने आधुनिक खादी परिधानों में रैम्प पर बिखेरा जलवा, महोत्सव में 96.53 लाख की हुई बिक्री

यूपी में चल रहे खादी महोत्सव के अंतर्गत बुधवार की शाम लखनऊ में आयोजित जूनियर किड्स फैशन शो ने खादी के नए रूप और बढ़ते लोकप्रचलन को एक बार फिर प्रमाणित कर दिया।

author-image
Deepak Yadav
khadi mahotsav

बच्चों ने आधुनिक खादी परिधानों में रैम्प पर बिखेरा जलवा Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में चल रहे खादी महोत्सव के अंतर्गत बुधवार की शाम लखनऊ में आयोजित जूनियर किड्स फैशन शो ने खादी के नए रूप और बढ़ते लोकप्रचलन को एक बार फिर प्रमाणित कर दिया। 4 से 6 वर्ष के बच्चों ने पारंपरिक व आधुनिक खादी परिधानों में रैम्प पर आकर्षक कैट वॉक कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास ने सभी को प्रभावित किया। दर्शकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए खादी के प्रति बढ़ती जनभावना को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया।

30 नवम्बर तक चलेंगे कार्यक्रम

खादी महोत्सव में खरीदारी का उत्साह भी चरम पर है। मंगलवार देर रात तक चली खरीदारी आज भी जारी रही। खादी की सदरी, जैकेट, कम्बल, रेशमी साड़ियां, दरी, चादरें, इत्र, अचार, आयुर्वेदिक औषधियां तथा घरेलू सजावटी वस्तुओं की खासी मांग देखी जा रही है। महोत्सव का आज छठवां दिन रहा और कार्यक्रम 30 नवम्बर तक चलेंगे।

मनमोहक प्रस्तुतियां दर्शकों को कर रही आकर्षित 

प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर दीप प्रकाश ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन प्रस्तुत किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियां दर्शकों को विशेष आकर्षित कर रही और खादी महोत्सव को और अधिक लोकसंभागी बना रही हैं। उन्होंने बताया कि महोत्सव में अभी तक 96.53 लाख रुपये की बिक्री हो चुकी है। जोकि खादी के प्रति बढ़ते विश्वास का प्रत्यक्ष परिणाम है।

यह भी पढ़ें- UP : प्राथमिक शिक्षा सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम, 75 जिलों के 150 नोडल विशेषज्ञ हुए प्रशिक्षित

Advertisment

यह भी पढ़ें- वर्टिकल व्यवस्था के खिलाफ संविदा बिजली कर्मियों का हल्ला बोल, शक्ति भवन पर किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- बिजली दरों पर नियामक आयोग का बड़ा ​फैसला, कंपनियों को सही आंकड़ों के साथ नया टैरिफ दाखिल करने का आदेश

Advertisment
Advertisment