/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/protest-2025-11-26-12-25-54.jpg)
वर्टिकल व्यवस्था के खिलाफ संविदा बिजली कर्मियों का हल्ला बोल Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। वर्टिकल व्यवस्था लागू करने के विरोध समेत विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को संविदा बिजली कर्मचारियों ने शक्ति भवन पर प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के आह्वान पर राज्य के विभिन्न जनपदों से आए कर्मचारियों ने पावर कॉरपोरेशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पावर कॉरपोरेशन ने अपने आदेश का किया उल्लंघन
संगठन के प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि पहले ही हजारों संविदा कर्मियों को नौकरी से हटा दिया गया है। वर्टिकल व्यवस्था में भी कर्मचारियों को छंटनी होना तय है। उन्होंने कहा कि 22 नवम्बर को संगठन और पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन के बीच वार्ता हुई थी। संगठन ने अपनी मांगों में कहा कि पावर कॉपोरेशन ने 2017 के अपने ही आदेश का उलंघन करते हुए हटाए गए 25 हजार संविदा कर्मियों को पुन: कार्य पर वापस लिया जाए।
मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कर्मचारियों को 60 वर्ष की आयु तक कार्य करने कि अनुमति और 55 साल की उम्र का हवाला देकर हटाए गए कर्मचारियों को भी कार्य पर वापस लिया जाए। इसके अलावा वर्टिकल व्यवस्था लागू करने का आदेश वापस लेने और स्मार्ट मीटर लगने कि स्थिति में रीडरों को किसी अन्य काम में समायोजित करने की मांग की। चूंकि इन मांगों पर सहमति नहीं बन सकी, इसलिए आज आज शक्ति भवन पर प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।
vertical system | Protest
यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, कई ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)