/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/pulice-2025-08-17-19-40-56.jpg)
दहेज हत्या के आरोपी गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के थाना चिनहट पुलिस टीम ने दहेज हत्या के मुकदमे में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थाना चिनहट क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर मटियारी से की गई।गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अजय कुमार रावत (27 वर्ष) पुत्र अशोक कुमार, अशोक कुमार (70 वर्ष) पुत्र स्व. कुन्हू लाल, राजकुमारी (60 वर्ष) पत्नी अशोक कुमारनिवासी कंचनपुर मटियारी थाना चिनहट, लखनऊ शामिल हैं।
मृतका के पिता ने ससुरालियों के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा
वादी मुकदमा अमरनाथ (50 वर्ष) निवासी फतेहपुर बाराबंकी ने अपनी पुत्री रूबी देवी (24 वर्ष) की दहेज की मांग पूरी न करने पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में पति अजय कुमार, ससुर अशोक कुमार, सास राजकुमारी, जेठ संजय कुमार एवं देवर शिवा को नामजद किया गया।प्रकरण की विवेचना एसीपी विभूतिखण्ड द्वारा की जा रही है। घटना स्थल का निरीक्षण वरिष्ठ अधिकारियों ने किया तथा फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य एकत्र किए गए। पुलिस की गठित टीमों ने दबिश देकर मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें: UP News: गोरखपुर के प्राचीन मंदिरों का 45 करोड़ से होगा कायाकल्प, बढ़ेगा धार्मिक पर्यटन
यह भी पढ़ें: UP News: अखिलेश का तंज, भाजपा के कहने पर वोटर लिस्ट में घपला किया, लो अब झेलो FIR