/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/nagar-nigam-2025-11-25-19-13-56.jpg)
सीएम ग्रिड फेज-1 के कार्यों का निरीक्षण करती URIDA टीम Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। शहर के कई इलाकों में चल रही सीएम ग्रिड परियोजना फेज-1 ने स्थानीय निवासियों को राहत और गर्व दोनों का अनुभव कराया है। जैसे-जैसे परियोजना के विभिन्न हिस्सों में सड़क, फुटपाथ, ड्रेनेज और अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य आगे बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि हमारे क्षेत्र की तस्वीर रोज बदल रही है। घर आने वाले मेहमान भी अब इलाके के बदले हुए रूप की तारीफ कर रहे हैं।
शहरी सौंदर्यीकरण और आधारभूत ढांचा मजबूत करने के उद्देश्य से संचालित सीएम ग्रिड परियोजना फेज-1 के तहत नगर निगम द्वारा कराए जा रहे सड़क और विकास कार्यों का मंगलवार को URIDA के सीईओ महेंद्र बहादुर सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया। सीएम ग्रिड फेज-1 के तहत शहर में कुल 7 प्रमुख सड़कों का निर्माण और सुधार कार्य तेजी से कराया जा रहा है। विभिन्न स्थलों पर प्रगति का जायजा लेते हुए सीईओ ने कार्य की गुणवत्ता, समय-सीमा और आवश्यक सुविधाओं के विकास की चरणबद्ध समीक्षा की।
निर्धारित समय में पूरे किए जाएं कार्य
निरीक्षण की शुरुआत पुरनिया अलीगंज रोड से सावित्री अपार्टमेंट होते हुए जनगणना निदेशालय, कुर्सी रोड तक बनाए जा रहे मार्ग से हुई। इस क्षेत्र में सैंपल स्ट्रेच, ऑन-स्ट्रीट पार्किंग, फुटपाथ निर्माण में स्टेपिंग, टाइल्स कार्य, स्ट्रॉम वाटर ड्रेन तथा ओवरहेड लाइनों को अंडरग्राउंड करने के लिए पावर व ओएफसी डक्ट का निर्माण प्रगति पर है। सीईओ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।
कपूरथला चौराहे तक विकास कार्यों की समीक्षा
इसके बाद टीम ने मंदिर मार्ग गोल मार्केट चौराहे से कपूरथला चौराहे तक हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। यहां भी फुटपाथ स्टेपिंग, सैंपल स्ट्रेच, टाइलिंग और ऑन-स्ट्रीट पार्किंग की व्यवस्था तेजी से चल रही है। बिजली विभाग से समन्वय करके कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए भी सीईओ ने विशेष निर्देश दिए।
स्थानीय व्यापारियों ने की परियोजना की सराहना
स्थानीय नागरिकों ने टीम को बताया कि सीएम ग्रिड परियोजना से उनका क्षेत्र पहले से अधिक आकर्षक और व्यवस्थित दिख रहा है। लोगों ने कहा कि नई स्ट्रीट डिजाइन से सड़क को नया आधुनिक रूप मिला है। स्थानीय व्यापारियों द्वारा भी इस परियोजना की सराहना की गई।
इग्नू रोड से एलएन हाउस स्कूल तक जायजा
तीसरे निरीक्षण स्थल पर भी सड़क व फुटपाथ विकास का कार्य संरचनात्मक रूप से तेजी से आगे बढ़ रहा है। सैंपल स्ट्रेच के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही टाइल्स वर्क, स्ट्रॉम वाटर ड्रेन तथा अंडरग्राउंड पावर/ओएफसी डक्ट का निर्माण जारी है। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने नगर निगम और URIDA की टीम की सराहना करते हुए कहा कि सड़क सुधार से आवागमन और क्षेत्र का सौंदर्य दोनों बेहतर हुए हैं। सीईओ श्री सिंह ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में कहीं भी अनावश्यक विलंब न हो और सभी भागों को समय पर पूरा किया जाए।
जनवरी तक फेज-1 पूरा करने का लक्ष्य
निरीक्षण के अंत में सीईओ श्री महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सीएम ग्रिड फेज-1 के सभी कार्य गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण किए जाएँ। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनवरी तक परियोजना का समूचा कार्य पूरा कर लिया जाए, ताकि शहरवासियों को इसका लाभ जल्द मिल सके। सीएम ग्रिड परियोजना के ये विकास कार्य शहर को आधुनिक, व्यवस्थित और आकर्षक स्वरूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार, URIDA के डिप्टी सीईओ अरविंद श्रीवास्तव, चीफ इंजीनियर सिविल महेश वर्मा, आरआर मनोज प्रभात, अधिशासी अभियंता अतुल मिश्रा, पीएमयू अमित समेत नगर निगम व URIDA के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Lucknow Nagar Nigam
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)