Advertisment

सीएएल के चुनाव को लेकर क्लबों में नाराजगी, जानें वजह

गोमती नगर के एक रेस्टोरेंट में आज विभिन्न क्लबों की बैठक में प्रत्याशियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव अधिकारी पूरी तरह से संघ प्रबंधन के इशारों पर काम कर रहे हैं।

author-image
Deepak Yadav
CAL elections

सीएएल के चुनाव को लेकर क्लबों में नाराजगी Photograph: (ybn)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) के के आगामी चुनाव को लेकर पारदर्शिता की कमी और निर्णयों में स्पष्टता न होने के कारण शहर के विभिन्न क्रिकेट क्लबों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। क्लब प्रतिनिधियों ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर चुनाव अधिकारी की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

कार्यकारिणी सदस्यों की संख्या अवैध रूप से बढ़ाने का आरोप

गोमती नगर के एक रेस्टोरेंट में आज विभिन्न क्लबों की बैठक में प्रत्याशियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव अधिकारी पूरी तरह से संघ प्रबंधन के इशारों पर काम कर रहे हैं। कार्यकारिणी के सदस्यों की संख्या को अवैध रूप से बढ़ाया गया है। एलसीए अकादमी के सचिव अर्शी रजा ने बताया कि चुनाव अधिकारी से इस संबंध में जवाब मांगा गया, लेकिन उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें जो सूची मिली है, उन्होंने वही जारी की है।

चुनाव अधिकारी की निष्पक्षता पर सवाल, विरोध  की चेतावनी

Advertisment

लखनऊ क्रिकेट डेवलपमेंट काउंसिल के सचिव मधुकर मोहन ने बताया कि 50 से अधिक क्लबों द्वारा चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाने की मांग की गई थी। यह मांग व्यक्तिगत रूप से और ईमेल के माध्यम से चुनाव अधिकारी तक पहुंचाई गई। लेकिन चुनाव अधिकारी का जवाब रहा कि 'इस संबंध में निर्णय लेना मेरे हाथ में नहीं है, मुझे जैसा निर्देश मिलेगा, मैं वैसा ही करूंगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि चुनाव अधिकारी की निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं, और यदि पारदर्शी प्रक्रिया नहीं अपनाई गई तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- नौ यात्रियों को बिना टिकट यात्रा कराने वाले कंडक्टर की संविदा समाप्त

यह भी पढ़ें- महिलाओं को संपत्ति खरीदने पर स्टांप ड्यूटी में 1% छूट, योगी कैबिनेट में 37 प्रस्तावों पर मुहर

Advertisment

यह भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा में हंगामे पर सियायत तेज :​ डिप्टी सीएम केशव मौर्य का आरोप- मारपीट करने वाले कांवड़िए सपा कार्यकर्ता

sports
Advertisment
Advertisment