Advertisment

UPSRTC : नौ यात्रियों को बिना टिकट यात्रा कराने वाले कंडक्टर की संविदा समाप्त

सुलतानपुर डिपो में तैनात संविदा परिचालक पवन कुमार शुक्ला के भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से उनकी संविदा समाप्त कर दी गई है।

author-image
Deepak Yadav
महिला कंडक्टर

बिना टिकट यात्रा कराने वाले परिचालक की संविदा समाप्त Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने बिना टिकट नौ यात्रियों को यात्रा कराने वाले परिचालक पवन कुमार शुक्ला की संविदा समाप्त कर दी है। निलंबित परिचालक पर बिना टिकट का गिरोह संचालित करने का आरोप है।

भ्रष्टाचार में कंडक्टर पर गिरी गाज

सुलतानपुर डिपो में तैनात संविदा परिचालक पवन कुमार शुक्ला के भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से उनकी संविदा समाप्त कर दी गई है। पवन शुक्ला ने नौ यात्रियों के टिकट नहीं बनाए थे, जिसमें मोतिगरपुर से सुलतानपुर के लिए सात यात्री और कादीपुर से सुलतानपुर के लिए दो यात्री थे।

जांच रिपोर्ट में पवन शुक्ला दोषी

Advertisment

पंकज कुमार अम्बेश, सहायक यातायात निरीक्षक एवं रामजगत, सहायक यातायात निरीक्षक, स्टेट फ्लाइंग चेकिंग स्क्वायड ने सुलतानपुर डिपो की वाहन संख्या यूपी 42 बीटी 5388 में 16 जुलाई को परिचालक पवन कुमार शुक्ला के विरुद्ध शासन को जांच रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें उनके विरुद्ध नौ यात्रियों को बिना टिकट यात्रा कराना पाया गया था।

100 से अधिक मामलों का खुलासा

प्रबंधक प्रवर्तन गौरव वर्मा ने बताया कि उनके कार्यभार ग्रहण करने से अब तक की गई कार्रवाई में 100 से अधिक इस प्रकार की घटनाएं पाई गई हैं। एक बड़े पैमाने पर डब्लूटी का गिरोह चलाया जा रहा है, जिसमें इनकी महत्वपूर्ण भूमिका पाई गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा में हंगामे पर सियायत तेज :​ डिप्टी सीएम केशव मौर्य का आरोप- मारपीट करने वाले कांवड़िए सपा कार्यकर्ता

यह भी पढ़ें- निजीकरण के विरोध में प्रदेश भर में बिजली कर्मियों का प्रदर्शन, लखनऊ में चार घंटे घेरे रखा ऊर्जा मंत्री का आवास

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मियों ने घेरा AK Sharma का आवास, ऊर्जा मंत्री से मांगा इस्तीफा

Advertisment

यह भी पढ़ें- छात्र-छात्राओं को प्रार्थना सभा में दी गई फाइलेरिया रोकथाम की शिक्षा

UPSRTC
Advertisment
Advertisment