/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/election-commission-of-india-2025-08-10-12-31-05.jpg)
यूपी में पंजीकृत 115 राजनीतिल दल भारत निर्वाचन आयोग की सूची से बाहर Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में राजनी​तिक दलों को बड़ा झटका लगा है। भारत निर्वाचन आयोग ने 115 राजनीतिक दलों को अपनी आधिकारिक सूची से बाहर कर दिया है। इस संबंध में चुनाव आयोग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि 115 राजनीतिक दलों ने वर्ष 2019 से लगातार छह वर्षों तक विधानसभा और लोकसभा में हिस्सा नहीं लिया है। इसके अलावा पंजीकृत पते पर इनका अ​स्तित्व नहीं पाया गया। ऐसे में लगातार चुनावों से दूर रहने वाले राजनीतिक दल सरकारी लाभों से वंचित रहेंगे।
30 दिन में अपील का मौका
चुनाव आयोग की सूची में दर्ज होने से राजनीतिक दलों को चुनाव चिह्न का इस्तेमाल, सरकारी सहायता और वित्तीय छूट समेत कई लाभ मिलते हैं। लेकिन अब इन 115 दलों को यह अधिकार नहीं मिलेगा। जिससे उनके राजनीतिक गतिविधियों पर असर पड़ेगा। हालांकि, आयोग ने सभी दलों को 30 दिनों के अंदर अपील करने का मौका भी दिया है।
घरानों, पावर सेक्टर छोड़ो’ : निजीकरण के विरोध में तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे बिजली कर्मचारी
Election Commission Action | Election Commission | Election Commission India