Advertisment

CM Yogi ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज करने के दिए निर्देश, बोले-घायलों को तुरंत पहुंचे मदद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे तुरंत क्षेत्रीय भ्रमण करें, नुकसान का आकलन करें और जरूरतमंदों को त्वरित राहत पहुंचाएं।

author-image
Abhishek Mishra
CM Yogi gave instructions to speed up relief work in disaster affected areas

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Photograph: (Social Media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली और कई जिलों में तेज हवाओं, भारी बारिश और ओलावृष्टि ने तबाही मचा दी। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक कुल 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। लखनऊ में गुरुवार को भी बादलों की आवाजाही बनी रही और मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए राज्य के 39 जिलों में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें-एनएचएम निदेशक का बड़ा एक्शन, लखनऊ समेत प्रदेश के 51 सीएमओ को नोटिस

राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) ने इस आपदा पर गहरा दुख जताया है और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने संबंधित जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे तुरंत क्षेत्रीय भ्रमण करें, नुकसान का आकलन करें और जरूरतमंदों को त्वरित राहत पहुंचाएं। सीएम ने स्पष्ट किया कि जिन परिवारों में जनहानि हुई है, उन्हें शीघ्र राहत राशि प्रदान की जाए और घायलों का इलाज किसी भी हालत में टाले नहीं। पशुधन की हानि और फसलों के नुकसान की स्थिति में भी तत्काल सर्वे कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाए, ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके। बारिश के कारण कई शहरी और ग्रामीण इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि जल निकासी की व्यवस्था प्राथमिकता पर कराई जाए और नालों की सफाई आदि के लिए संबंधित विभाग तुरंत सक्रिय हों।

यह भी पढ़ें- यूपी में आंधी-बारिश ने मचाया कोहराम, 22 लोगों की मौत, अगले चार दिनों तक होगी बरसात

प्राकृतिक आपदा में की चपेट में आकर गई जानें

Advertisment

मौसम की मार सबसे ज्यादा मेरठ, आगरा, बागपत और आसपास के इलाकों में देखने को मिली। इन जिलों में तेज हवाओं और बारिश के दौरान पेड़ उखड़ गए और दीवारें ढह गईं। इन्हीं हादसों में 22 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा कई मवेशियों की भी मौत की खबरें सामने आई हैं। कई जगहों पर बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है। बुधवार देर रात मेरठ और बागपत में भारी ओलावृष्टि देखने को मिली। खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं। किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। वहीं कुछ क्षेत्रों में ओलों के आकार इतने बड़े थे कि लोगों के घरों की टिनशेड और कांच तक टूट गए।

यह भी पढ़ें- पुरुषोत्तम अग्रवाल ने वित्त निदेशक का पद संभालने से किया इनकार, दोषी टीए को क्लीन चिट देने की तैयारी

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में अगले चार दिनों तक मौसम बिगड़ा रह सकता है। इसमें लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, आगरा, बरेली और झांसी जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं। विभाग ने तेज आंधी, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment