/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/yogi-cm-df-2025-08-03-12-35-31.jpg)
कार्यक्रम में बोलते सीएम योगी आदित्यनाथ ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में रविवार को मुख्यमंत्री योगी ने पुलिस दूरसंचार विभाग के लिए चयनित 1494 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इसके बाद नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस के आधुनिकीकरण, पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार 30,000 अतिरिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने जा रही है। बिना रुके बिना ठिगे निष्पक्ष पुलिस भर्ती की प्रकिया होगी।
प्रदेश में पुलिस बल को लगातार सशक्त किया जा रहा
मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश में पुलिस बल को लगातार सशक्त किया जा रहा है। हमने पुलिस की ट्रेनिंग क्षमता को भी बढ़ाया है। पहले सेना के ट्रेनिंग केंद्र लेने पड़ते थे लेकिन आज अब ऐसा नहीं है। हमने ट्रेनिंग की क्षमता को इतना बढ़ाया है कि अब किसी भी बाहरी एजेंसी की जरूरत नहीं पड़ती। पहले अर्धसैनिक बलों और सेना के ट्रेनिंग सेंटर पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन आज 60,244 पुलिसकर्मी राज्य के अपने ट्रेनिंग सेंटरों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पिछले आठ सालों के अंदर जितनी भी भर्ती की है बहुत सारे राज्याें में उसका एक चौथाई भी पूरा पुलिस बल नहीं है।
यूपी पुलिस आज देशभर में कानून-व्यवस्था की बन चुकी है मिसाल
उन्होंने बताया कि राज्य के कई जिलों में जहां पहले पुलिस लाइन ही नहीं थी, वहां अब नए पुलिस परिसर बनाए जा चुके हैं। वर्षों से लंबित पुलिस कमिश्नरी प्रणाली की मांग को भी सरकार ने अमलीजामा पहनाया है और वर्तमान में सात जिलों में यह व्यवस्था प्रभावी रूप से लागू है।मुख्यमंत्री ने यूपी पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश पुलिस आज देशभर में कानून-व्यवस्था की मिसाल बन चुकी है। चाहे वह महाकुंभ जैसा भव्य आयोजन हो या आम दिनों की व्यवस्था, हर जगह पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता देखने को मिलती है। आधी आबादी को बंचित करते हम किसी विकास के मॉडल को प्रस्तुत नहीं कर सकते है।
यूपी पुलिस में महिलाओं की सहभागिता को हमने प्राथमिकता दी
महिलाओं की भागीदारी पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, “प्रदेश की आधी आबादी को नज़रअंदाज़ कर विकास संभव नहीं है। इसलिए यूपी पुलिस में महिलाओं की सहभागिता को हमने प्राथमिकता दी है, और अब वह लक्ष्य भी पूरा होता दिख रहा है।सीएम योगी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना के तहत सेना से प्रशिक्षित होकर लौटने वाले अग्निवीरों को यूपी पुलिस में 20 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। उन्हें उनकी विशेषज्ञता के आधार पर संबंधित ट्रेड में ही नियुक्त किया जाएगा।भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर बात करते हुए उन्होंने नवचयनित कर्मचारियों से कहा, “आपकी पूरी चयन प्रक्रिया बिना किसी लेनदेन के, पूर्ण पारदर्शिता के साथ पूरी हुई है। सरकार को भी आपसे यही अपेक्षा है कि आप पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपनी ड्यूटी निभाएं।
यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति