/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/yogi-adityanath-2025-08-04-10-30-05.jpg)
रक्षाबंधन पर सीएम योगी की सौगात
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश की महिलाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी राहत दी है। उन्होंने आदेश जारी किया है कि राज्य की सभी महिलाएं 8 अगस्त सुबह 6 बजे से 10 अगस्त रात 12 बजे तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।यह निर्णय मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया। सरकार का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य त्योहार के दौरान महिलाओं को अपने भाइयों से मिलने में सुविधा देना और उन्हें आर्थिक रूप से राहत पहुंचाना है।
सभी बस स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी बस स्टेशनों पर सुरक्षा, साफ-सफाई और पर्याप्त बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि यह सुविधा सिर्फ त्योहार की खुशी बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जुड़ाव को बढ़ावा देने का भी एक जरिया है।गौरतलब है कि योगी सरकार बीते वर्षों से रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देती आ रही है, जिससे लाखों बहनों को यात्रा में सहूलियत मिलती रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति