/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/expire-glucose-2025-10-27-15-01-20.jpg)
प्रसूता को एक्सपायर ग्लूकोज चढ़ाने के मामला में जांच कमेटी गठित Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में प्रसूता को नर्स द्वारा एक्सपायर ग्लूकोज चढ़ाने के मामले की जांच के लिए सीएमओ ने दो सदस्यीय कमेटी बनाई है। जांच टीम में शामिल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल श्रीवास्तव और उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ज्योति ने सीएचसी पहुंच कर स्टाफ नर्स शांति, डॉक्टर सोमा जैन और रात्रि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. अरविंद के बयान दर्ज किए हैं।
जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी
सीएमओ डॉ एनबी सिंह ने कहा कि एक्सपायरी ग्लूकोज चढ़ाने के मामले में जिन भी लोगों की लापरवाही सामने आएगी उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। स्टोर प्रभारी से लेकर संबंधित डॉक्टर के बयान दर्ज किए गए हैं। कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।
ये है पूरा मामला
काकोरी सीएचसी में शनिवार सुबह 11 बजे कालोज श्रीवास्तव ने सिजेरियन डिलीवरी के बाद बेटे को जन्म दिया। प्रसूता को वार्ड में भर्ती रखा गया था। नर्स ने प्रसूता को एक्सपायर ग्लूकोज की बोतल लगा दी। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। प्रसूता को क्वीन मेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के बाद हालत खतरे से बाहर हुई।
Health News | expire glucose
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us