Advertisment

Lucknow Crime : बीकेटी में संविदाकर्मी की गोली मारकर हत्या, शराब पार्टी के दौरान विवाद की आशंका

लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र में पुलिस लाइन में संविदा कर्मी प्रदीप कुमार गौतम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रदीप आउटर रिंग रोड सर्विस लेन पर लहूलुहान मिले। मौके से शराब के पाउच और गिलास मिलने से पुलिस को शराब पार्टी के दौरान विवाद में हत्या की आशंका है।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Murder

संविदा कर्मी की हत्या।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में अपराध ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है। शनिवार रात बीकेटी क्षेत्र में पुलिस लाइन में संविदा कर्मी के रूप में तैनात प्रदीप कुमार गौतम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस को मौके से शराब के पाउच और गिलास मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।

मृतक की पहचान 27 वर्षीय प्रदीप कुमार गौतम के रूप में हुई 

थाना बीकेटी पुलिस को देर रात सूचना मिली कि मामपुर बाना गांव के पास आउटर रिंग रोड की सर्विस लेन पर एक युवक लहूलुहान अवस्था में पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए 100 सैय्या अस्पताल साढ़ामऊ ले जाया, जहां से उसे केजीएमयू रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान 27 वर्षीय प्रदीप कुमार गौतम पुत्र मंगलू, निवासी मामपुर बाना, थाना बीकेटी के रूप में हुई। प्रदीप लखनऊ पुलिस लाइन में बायो प्लांट में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत थे। उनके शरीर पर दो गोलियों के निशान मिले हैं।

पुलिस को घटनास्थल से प्रदीप की बाइक नहीं मिली

घटना के बाद डीसीपी उत्तरी, फील्ड यूनिट और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचीं और साक्ष्य जुटाए। पुलिस को घटनास्थल से प्रदीप की बाइक नहीं मिली, जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं।प्रदीप के साले हिमांशु के अनुसार, वह शाम करीब 5:30 बजे बाइक से गांव आए थे और कुछ देर बाद वापस लौट गए थे। रात करीब 9:30 बजे स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे उन्हें घायल अवस्था में देखा और पुलिस को सूचना दी।डीसीपी उत्तरी ने बताया कि हत्या के खुलासे के लिए तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं। सर्विलांस सेल मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाल रहा है, जबकि फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।

Advertisment

पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रदीप को किसी परिचित ने शराब पीने के लिए बुलाया था। मौके से दो गिलास और शराब के पाउच मिलने से इस बात की पुष्टि होती है कि हत्या से पहले वहां पार्टी चल रही थी। आशंका है कि इसी दौरान किसी बात पर विवाद हुआ और गोली चला दी गई।पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक किसी ने औपचारिक तहरीर नहीं दी है, लेकिन पुलिस का कहना है कि हत्या का राज जल्द ही उजागर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: थाने में पुलिस पर हमला, आरोपी छुड़ाने पहुंचे समर्थकों ने मचाया उत्पात, वर्दी फाड़ी, कई पुलिसकर्मी घायल

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: गोमतीनगर पुलिस ने गाड़ी चढ़ाने के प्रयास में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime Story : दीपावली बाद बढ़ी आत्महत्या और हिंसा की घटनाएं, 36 घंटे में नौ मौतें और एक गोलीबारी में घायल

Lucknow news
Advertisment
Advertisment