/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/ITgRzdJSu85AjAknh0LE.jpeg)
लखनऊ विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत के आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्यवाही की मांग Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत चंदन की एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विश्वविद्यालय के छात्र कार्तिक पाण्डेय ने प्रोफेसर के खिलाफ हसनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने संघ और महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।
फेसबुक पोस्ट को बताया भड़काऊ
गोमती नगर के विभवखंड निवासी एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र कार्तिक पाण्डेय ने एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत चंदन के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि रविकांत एसोसिएट प्रोफेसर ने फेसबुक एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर संघ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उनके फेसबुक पर पोस्ट की गयी टिप्पणी न केवल मानहानि करने वाली है, बल्कि साम्प्रदायिक सद्भाव तथा लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के खिलाफ नफरत को भी दर्शाती है। उनका यह कृत्य उकसाने एवं भड़काने वाला है। इसके लिए उन्होंने हसनगंज थाने में एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया है।
प्रोफेसर पर संघ की छवि धूमिल करने का आरोप
वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप पाठक ने छात्र कार्तिक पाण्डेय के पक्ष में कहा कि इस तरह की टिप्पणी करने वाले एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत के विरूद्ध तत्काल ही हसनगंज पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए। उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई होनी चाहिए। उनकी मांग है कि संघ का नाम उछालने एवं बदनामी वाली जगह पर जोड़ने पर एसोसिएट प्रोफेसर के विरूद्ध लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के उच्च अधिकारी संज्ञान लेकर कार्रवाई करायें।
मामले की जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस संबंध में हसनगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने कहा कि उक्त मामले की जानकारी हुई है। छात्र एवं अधिवक्ता सहित कुछ लोगों ने आकर लखनऊ विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत के आपत्तिजनक पोस्ट पर एक लिखित शिकायत दी है। इस प्रकरण की जांच करायी जायेगी। इसके बाद ही कोई कार्यवाही हो सकेगी।
यह भी पढ़ें- UP News : प्रदेश बना गन्ना बीज उत्पादन में देश का अगुवा, दोगुनी हुई नर्सरियों की संख्या
यह भी पढ़ें- अवैध अतिक्रमण पर सख्त हुईं मंडलायुक्त, बोलीं- भूमाफियाओं पर करें कड़ी कार्रवाई