/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/love-jihad-2025-07-19-17-11-07.jpg)
लव जिहाद मामले में दस गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में चल रहे मिशन अस्मिता अभियान के अंतर्गत यूपी पुलिस ने अवैध धर्मांतरण व लव जिहाद से जुड़े एक अंतरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।
कम उम्र की लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने का रहे थे काम
इस कार्रवाई में यूपी एसटीएफ, एटीएस व आगरा पुलिस की संयुक्त टीम ने 6 राज्यों से 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो देश के विभिन्न हिस्सों में कम उम्र की लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण कराने में लिप्त थे। जांच में सामने आया कि यह नेटवर्क माड्यूज आपरेंडी आईएसआईएस सिग्नेचर मोडस आपरेंडी की तरह काम कर रहा था।
आतंकी संगठनों से संबंध होने के मिले संकेत
अब तक की जांच में गिरफ्तार आरोपियों के पीएफआई , एसडीपीआई और पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से संबंध होने के संकेत मिले हैं। इस गिरोह को कनाडा और अमेरिका से फंडिंग मिल रही थी। ये लोग डार्क वेब, सैफ हाउस, फर्जी दस्तावेज और नए मोबाइल-सिम के माध्यम से गंभीर साजिशों में संलिप्त थे।
मार्च में दो सगी बहनों की गुमशुदगी दर्ज की गई थी
आगरा के सदर बाजार थाना क्षेत्र से मार्च माह में 33 व 18 वर्ष की दो सगी बहनों की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। जांच में सामने आया कि यह मामला साधारण गुमशुदगी नहीं बल्कि एक योजनाबद्ध धर्मांतरण व कट्टरपंथीकरण का हिस्सा था। डीसीपी दीपक कुमार के नेतृत्व में इस केस की गहन पड़ताल की गई, जिसमें साइबर पुलिस और विशेष टीमों को बंगाल, गोवा, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भेजा गया। न्यायालय से (गिरफ्तारी वारंट) भी प्राप्त किए गए।
नेटवर्क की यह रही कार्यशैली
गिरफ्तार अभियुक्त पूरे नेटवर्क में विभिन्न भूमिकाएं निभाते थे — जैसे: प्रेम जाल में फंसाना व मानसिक दबाव बनाना, धर्मांतरण के लिए प्रेरित करना, विदेश से फंड मंगवाना और वितरित करना, नए मोबाइल व सिम देना, कानूनी सहायता और शरण स्थल देना, धर्मांतरण संबंधी दस्तावेज तैयार करना, कट्टरपंथी विचारधारा थोपना आदि है।
राष्ट्रीय सुरक्षा पर सीधा खतरा
यूपी पुलिस के मुताबिक, यह नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय जिहादी फंडिंग, रैडिकलाइजेशन और राष्ट्रीय सुरक्षा में सेंध लगाने का प्रयास कर रहा था। अब इस केस में केन्द्रीय एजेंसियों व अन्य राज्यों की पुलिस से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम आयशा निवासी गोवा, अली अहसन निवासी कोलकाता, ओसामा निवासी कोलकाता, रहमान कुरैशी निवासी आगरा, अब्बू तालिब निवासी मुजफ्फरनगर,अबुर रहमान निवासी देहरादून, मोहमम्द अली निवासी जयपुर, जुनैद कुरैशी निवासी जयपुर, मुस्तफा निवासी दिल्ली, मोहम्मद अली निवासी जयपुर है।