Advertisment

Crime News: लव जिहाद के नाम पर धर्मांतरण और रेडिकलाइजेशन का खुलासा, 6 राज्यों से 10 अभियुक्त गिरफ्तार

यूपी पुलिस ने "मिशन अस्मिता" के तहत अवैध धर्मांतरण व लव जिहाद से जुड़े एक अंतरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। 6 राज्यों से 10 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं, जो लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन व कट्टरपंथीकरण में लिप्त थे।

author-image
Shishir Patel
Photo

लव जिहाद मामले में दस गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में चल रहे मिशन अस्मिता अभियान के अंतर्गत यूपी पुलिस ने अवैध धर्मांतरण व लव जिहाद से जुड़े एक अंतरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।

Advertisment

कम उम्र की लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने का रहे थे काम 

इस कार्रवाई में यूपी एसटीएफ, एटीएस व आगरा पुलिस की संयुक्त टीम ने 6 राज्यों से 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो देश के विभिन्न हिस्सों में कम उम्र की लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण कराने में लिप्त थे। जांच में सामने आया कि यह नेटवर्क माड्यूज आपरेंडी आईएसआईएस सिग्नेचर मोडस आपरेंडी की तरह काम कर रहा था।

आतंकी संगठनों से संबंध होने के मिले संकेत 

Advertisment

अब तक की जांच में गिरफ्तार आरोपियों के पीएफआई , एसडीपीआई और पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से संबंध होने के संकेत मिले हैं। इस गिरोह को कनाडा और अमेरिका से फंडिंग मिल रही थी। ये लोग डार्क वेब, सैफ हाउस, फर्जी दस्तावेज और नए मोबाइल-सिम के माध्यम से गंभीर साजिशों में संलिप्त थे।

मार्च में  दो सगी बहनों की गुमशुदगी दर्ज की गई थी

आगरा के सदर बाजार थाना क्षेत्र से मार्च माह में 33 व 18 वर्ष की दो सगी बहनों की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। जांच में सामने आया कि यह मामला साधारण गुमशुदगी नहीं बल्कि एक योजनाबद्ध धर्मांतरण व कट्टरपंथीकरण का हिस्सा था। डीसीपी दीपक कुमार के नेतृत्व में इस केस की गहन पड़ताल की गई, जिसमें साइबर पुलिस और विशेष टीमों को बंगाल, गोवा, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भेजा गया। न्यायालय से  (गिरफ्तारी वारंट) भी प्राप्त किए गए।

Advertisment

नेटवर्क की यह रही कार्यशैली

गिरफ्तार अभियुक्त पूरे नेटवर्क में विभिन्न भूमिकाएं निभाते थे — जैसे: प्रेम जाल में फंसाना व मानसिक दबाव बनाना, धर्मांतरण के लिए प्रेरित करना, विदेश से फंड मंगवाना और वितरित करना, नए मोबाइल व सिम देना, कानूनी सहायता और शरण स्थल देना, धर्मांतरण संबंधी दस्तावेज तैयार करना, कट्टरपंथी विचारधारा थोपना आदि है। 

राष्ट्रीय सुरक्षा पर सीधा खतरा

Advertisment

यूपी पुलिस के मुताबिक, यह नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय जिहादी फंडिंग, रैडिकलाइजेशन और राष्ट्रीय सुरक्षा में सेंध लगाने का प्रयास कर रहा था। अब इस केस में केन्द्रीय एजेंसियों व अन्य राज्यों की पुलिस से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम आयशा निवासी गोवा, अली अहसन निवासी कोलकाता, ओसामा निवासी कोलकाता, रहमान कुरैशी निवासी आगरा, अब्बू तालिब निवासी  मुजफ्फरनगर,अबुर रहमान निवासी देहरादून, मोहमम्द अली निवासी जयपुर, जुनैद कुरैशी निवासी जयपुर, मुस्तफा निवासी दिल्ली, मोहम्मद अली निवासी जयपुर है।

यहां पर भी पढ़ें: Road accident: ट्रक-डम्पर की टक्कर में सफाईकर्मी महिला की दर्दनाक मौत, पति के सामने हुआ हादसा

यह भी पढ़ें: Crime News: चार वर्षीय मासूम के साथ अश्लील हरकत और जातिसूचक गाली देने वाला स्कूल वैन चालक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Lucknow News: आज सड़क पर वाहन से निकलें तो सीट बेल्ट लगाना व हेलमेट पहनना न भूलें, वरना भारी पड़ेगा

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment